Ghaziabad के GAURS सिद्धार्थम की कहानी हैरान कर देगी

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

ज्योति शिंदे के साथ नीरज पाल, ख़बरीमीडिया

दिल्ली-NCR में आए दिन लिफ्ट फंसने की घटनाएं लोगों को परेशान कर रही है। खासकर हाईराइज सोसायटी में वक्त-बेवक्त लिफ्ट फंसने से लोग तनाव में जी रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर स्थित गौर सिद्धार्थम सोसायटी से है। जहां दो महिलाएं 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। आरोप है कि इस दौरान ना तो गार्ड ना ही मेंटनेंस का कोई भी मदद के लिए आया।

ये भी पढ़ें: स्कूटी से सस्ती कार..19 हजार में मारुति की कार!

सिद्धार्थ विहार में गौर सिद्धार्थम सोसायटी में रहने वाली मंजू सिंह 16वी मंजिल पर रहती है। मंदिर से वापस घर जाते समय लिफ्ट 10वी मंजिल पर जाकर लिफ्ट अचानक रुक गई। लिफ्ट तकरीबन 20 मिनट तक फसी रही। कड़ी मशक्कत के बाद सोसायटी निवासियों ने मिलकर उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान लिफ्ट में उनके साथ मेड भी थी। मंजू सिंह ने बताया की 10वी मंजिल पर लिफ्ट अचानक से रुक गई थी। काफी फोन और बेल बजाने के बाद कोई सिक्योरिटी गार्ड या मेंटेनेंस का कोई भी व्यक्ति नही आया।

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी में से किसे लेना चाहिए Term Insurance..जानिए फ़ायदे

सोसायटी में रहने वाले ही एक शख्स ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वही सोसायटी में रहने वाले विनेश कुमार ने बताया की आए दिन सोसायटी में इस तरह की घटनाएं होती रहती है। आज भी सोसायटी की महिला लिफ्ट में फस गई थी। हम लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद मंजू सिंह की हालत थोड़ी बिगड़ गई थी लिफ्ट में फसने के कारण उन्हें घबराहट हो गई थी और उनका बीपी बढ़ गया था। इस दौरान गार्ड और सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग की तरफ से हमे कोई मदद नहीं मिली।  32 फ्लोर के टावर में महज 3 लिफ्ट है जिसमे से एक लिफ्ट ज्यादातर खराब रहती है। सोसायटी निवासियों ने कई बार मिलकर बिल्डर से इस बात की शिकायत भी करी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi