FasTag वाले को हाईवे पर देना पड़ रहा है दोगुना टोल..जानिए क्यों?

TOP स्टोरी Trending

FasTag News: हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाईवे (Highway) पर स्थित कई टोल प्लाजा के दाम इसी महीने की पहली तारीख से बढ़ा दिए गए हैं। इसी के बीच FasTag को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि 10 हजार से ज्यादा फास्टैग 31 मार्च रात 12 बजे से डिएक्टिवेट (Deactivate) हो गये। सिर्फ इतना ही नहीं, हाईवे पर गाड़ी चलाने के लिए लोगों को जुर्माने के साथ-साथ अधिक रुपये देने पड़ रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड के बीच में आ रही इमारतों को लेकर बड़ी खबर

Pic Social Media

10 हजार से ज्यादा फास्टैग डिएक्टिव (Fastag Deactive) होने वाले वे फास्टैग हैं, जिनके यूजर तकनीकी समस्या के कारण 31 मार्च तक उनका केवाईसी (KYC) नहीं करा पाए हैं। इनके डिएक्टिवेट होने से उन्हें हाईवे पर नकद में दोगुना टोल टैक्स देना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर के दौरान टोल टैक्स अदायगी फास्टैग से करने का नियम है। अभी तक बिना केवाईसी वाले फास्टैग काम करते थे। साल 2023 में सरकार ने 31 जनवरी तक फास्टैग की केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था। फास्टैग यूजर सुमित कुमार, राहुल यादव और पंकज गुप्ता ने कहा कि पुरानी कारें खरीदने वाले काफी लोगों ने उसकी आरसी अपने नाम नहीं कराई है।

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे-संजय सिंह

उनकी आरसी और अभी प्रयोग हो रहे फास्टैग की बैंक शाखा में रिकार्ड मोबाइल नंबर दूसरा है। केवाईसी कराते समय ओटीपी आरसी वाले पुराने मालिक के नंबर पर जा रहा है। जो गाड़ियां दो या ज्यादा बार बिक चुकी है, उनके पुराने मालिक सुरक्षा कारणों से ओटीपी नहीं बताते हैं।
उनके फास्टैग पर रात 12 बजे से डिसक्टिवेट होने का मैसेज पहुंचा। लीड बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि हरिद्वार के राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़े 10 हजार से ज्यादा फास्टैग 1 अप्रैल से ब्लैक लिस्टेड कर दिये गए।

दोगुना भुगतान करना होगा

फास्टैग डिएक्टिवेट होने से अब कार मालिक को नकद में दोगुना टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर टोल की दर भी बढ़ गई है। पहले कार वैन, जीप के एक तरफ के 120 और दोनों तरफ के 180 रुपये कटते थे। अब यह दर 125 और 185 रुपये हो गयी है।