अरविंद केजरीवाल किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे-संजय सिंह

Trending चुनाव 2024 दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

Delhi News: राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) तिहाड़ जेल से 181 दिन बाद बाहर आ गए। उन्हें बीते बुधवार रात 8.30 बजे रिहा किया गया। शाम को अदालत (Court) का आदेश जेल प्रशासन को प्राप्त हुआ और करीब एक घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। संजय सिंह बोले कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः सुनीता केजरीवाल से मिले AAP विधायक..कहा हम CM केजरीवाल के साथ, जेल से चलाएं सरकार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस दौरान जेल के बाहर ‘आप’ कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। ढोल बजाते हुए लोगों ने काफी देर तक नारे लगाए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे। उन्होंने कहा कि यह जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त आया है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे रखा गया है। मुझे विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे।

कोर्ट ने संजय पर लगाई शर्तें

राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) की विशेष जज कावेरी बावेजा ने संजय सिंह को तिहाड़ सेंट्रल जेल से रिहा करने का आदेश देते यह निर्देश दिया कि वह सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और जांच में सहयोग देंगे। कोर्ट ने उन्हें 2 लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही धनराशि की जमानत जमा करने का निर्देश दिया। अदालत ने संजय सिंह (Sanjay Singh) से पासपोर्ट जमा करने, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर जाने से पहले इसकी सूचना देने और मोबाइल लोकेशन को हमेशा चालू रखना का भी निर्देश दिया है।

Pic Social Media

अरविंद केजरीवाल किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगेः संजय

संजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) व मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। इसके बाद आप मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी है। हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं, डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में भेज दिया।

उनका गुनाह केवल यह है कि वे दिल्ली की 2 करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, मुफ्त में पानी, माताओं-बहनों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद और बसों में फ्री यात्रा देना चाहते हैं। कल भगवंत मान को गिरफ्तार कर लेंगे, फिर कहेंगे कि इस्तीफा दो। केरल के सीएम विजयन की बेटी पर जांच शुरू कर दी है। ममता बनर्जी के भतीजे पर जांच शुरू कर दी। अब कहेंगे कि विजयन और ममता बनर्जी इस्तीफा दो। केजरीवाल बिल्कुल इस्तीफा नहीं देंगे और 2 करोड़ जनता के लिए काम करेंगे।

Pic Social Media

जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, बीजेपी का उतना बड़ा पदाधिकारी

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता 6 महीने तक गलियों में घूम-घूमकर लोगों को हिमंत बिस्वा शर्मा के घोटालों के बारे में बता रहे थे और प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाकर असम का सीएम बना दिया। यह लोग अजित पवार पर 70 हजार के घोटाले का आरोप लगाते थे, मोदी जी ने उन्हें भी गले लगा लिया। आज जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, वह बीजेपी का उतना बड़ा पदाधिकारी है। बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो रक्षा सौदे में रिश्वत खाते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई।