2000 रुपए के नोट बंद करने पर भड़की कांग्रेस..कह दी बड़ी बात

दिल्ली NCR

19 मई की शाम अचानक से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया फरमान आता है। फरमान ये कि अब 2,000 रुपये के नोट चलन में नहीं होगे। जिस पर कांग्रेस सरकार में पूर्व  वित्त मंत्री रहे पी चिदंरबरम ने मोर्चा खोल दिया है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा है- 2000 रुपए का नोट आम लोगों के लिए था ही नहीं। बल्कि इसका मकसद काले धन को सफेद बनाना ज्यादा था।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपए के नोट अब नहीं चलेंगे..RBI का बड़ा ऐलान

RBI के मुताबिक 2000 रुपए के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे.

2000 RUPEE NOTE-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,