555 के फ़ार्मूले से आप बन सकते हैं करोड़पति..3 मंत्र रखने होंगे याद

Trending बिजनेस

आज कल के महंगाई के समय अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि कोई ऐसा काम किया जाए, जिससे उन्हें पूरी उम्र नौकरी ( Job) न करनी पड़े और आए दिन पैसे भी आते रहें।
लेकिन समझ नहीं आता है कि, क्या कोई ऐसा जरिया है, जिससे बड़े ही आराम से घर बैठे बैठे पैसा कमाया जा सके। जिससे बुढ़ापे तक उन्हें खर्चे आसानी से निकलें। वैसे तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार, आप 555 के फार्मूले को इस्तेमाल कर सकती हैं। ये 555 आपको रिटायरमेंट की उम्र से पहले ही वित्तीय आजादी देगा।

दरअसल, इस फॉर्मूला के तहत आपको इन्वेस्टमेंट की शुरुआत बहुत कम उम्र से करनी होगी। इतना ही नहीं साथ ही आपको Stock Market के जोखिमों को उठाने के लिए भी तैयार पहले से ही रहना होगा। आप जब भी कोई Government Scheme देख रहे हों, लेकिन इनसे वित्तीय आजादी मिल पाना बहुत मुश्किल है।

आज हम आपको 555 के फार्मूले के बारे में डिटेल में बताएंगे, जो आपको बेहद कम उम्र में ही वित्तीय आजादी के सुख को महसूस करा सकेगा।

जानिए कि क्या है 555 का फॉर्मूला

555 के फॉर्मूले की शुरुआत तब होती है, जब आप 20 – 25 वर्ष से ही निवेश करना स्टार्ट कर देते हैं। इस निवेश को हर वर्ष 5 फीसदी के हिसाब से लगातार बढ़ाते जाते हैं। ये निवेश आपको 30सालों तक करना होता है। समझ लें कि उस समय आप 55 साल के हो चुके होंगें। तब इस रणनीति से आपके हाथों में 5करोड़ रुपए अधिक की रकम होगी।

क्या है ये 555

पहले तो आप मान लें,आपने 555 की रणनीति के चलते हर महीने 10 हजार रुपए म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू किया। उस समय म्युचुअल फंड्स के रिटर्न पर मिलने वाली औसत ब्याज दर कुल 12 फीसदी है। जब आपको हर वर्ष इस निवेश में 5 फीसदी के अकॉर्डिंग बढ़ोतरी करनी होगी। उस समय म्युचुअल फंड के रिटर्न पर मिलने वाली औसत ब्याज दर 12 फीसदी है। आपको हर वर्ष इस निवेश में 5 फीसदी के अकॉर्डिंग से बढ़ोतरी करनी होगी।

55 साल के होने तक आपको 30 वर्षों तक इन्वेस्ट करना है। अब 55 साल की उम्र तक आपने कुल 79,72,762 रूपये निवेश करने होंगें। वहीं, इस दौरान आपको अनुमानित रिटर्न 4,47,61,398 रुपए मिलेंगे। आपको मिलने वाली कुल रकम 5,27,34,060 रुपए के आस पास होगी।

इनकम, सेविंग और इन्वेस्टमेंट में आधारित है 555 का ये फॉर्मूला

निवेश के मामले में 555 का फॉर्मूला एक बेहद आसान, सहित पावरफुल रणनीति है। जो तीन चीजों पर वर्क करती है। इन्वेस्टमेंट, निवेश और इनकम। ये रणनीती आय, बचत और निवेश पर फोकस करती है।
वहीं, इस 555 फॉर्मूले के तहत निवेश के साथ आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए भी तैयार रखें। जैसे कि पेंशन योजना, हेल्थ या लाइफ इंश्योरेंस जैसे प्लान में भी निवेश करें क्योंकि बढ़ती उम्र के चलते बीमारियां शरीर में जगह बना लेती हैं।