बिहार के पटना सहित गोपालगंज में भूकंप के झटके

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के निकट रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई, जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा।
भूकंप सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर नेपाल, चीन और भारत के सीमा पर महसूस किए गए, बिहार की राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, बगहा और सिवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूचना के अनुसार अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: दिवाली के दिन भूलकर भी इस ओर न जलाएं दीपक, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः SSC Exam: SSC एग्जाम को करना चाहते हैं पास, तो ऐसे करें तैयारी
भूकंप के झटके 4-5 सेकेंड तक ही महसूस हुए जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और सुरक्षित जगहों पर चले गए।इसकी तीव्रता कम होने के कारण कई लोगों को भूकंप का पता भी नहीं चल पाया। बाद में एक-दूसरे लोगों से लोगों को इसकी जानकारी मिली। लोग काफी देर तक अपने घर और अपार्टमेंट से निकल कर खुले मैदान में रहे। लोगों में यह चिंता सता रही थी कि भूकंप का झटका फिर से महसूस किया जा सकता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi