Noida-Greater Noida के गुंडे-बदमाशों की अब खैर नहीं…

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के गुंडे बदमाशों की खैर नहीं होगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर नोएडा में काम शुरू कर दिया गया है। सेफ सिटी परियोजना के तहत 1600 कैमरे पूरी तरह से पुलिस के कमांड में रहेंगे। इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां से इन कैमरों से निगरानी की जाएगी। ये कैमरे सिर्फ नोएडा में लगेंगे। ग्रेटर नोएडा अलग से कैमरे लगाए जाएंगे।सेफ सिटी प्रोजेक्ट का सर्वे शुरू किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी गिया कंसल्टेंट कंपनी को सौंपी गई है। 24 अक्टूबर तक सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर रिपोर्ट प्राधिकरण के सीईओ को सौंपी जाएगी। इसके बाद सुझाव को शहर में अमल पर लाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस डांसिंग कपल को तलाश रही है पुलिस..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR के लिए बड़ी खुशखबरी..जानिए कहां-कहां दौड़ेगी Rapidex
नोएडा में 450 स्थानों को शामिल किया गया है, जिसे पुलिस की ओर से सेफ सिटी परियोजनाओं में शामिल किया गया है। जबकि इस सर्वे में 60 ऐसे पाइंट भी शामिल है, जो शहर की आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठन की ओर से उपलब्ध कराए गए है। नोएडा को सौ करोड़ रुपए की लागत से सेफ सिटी में तब्दील करने की योजना है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे विश्व के सर्वाधिक सुरक्षित शहर नोएडा को बनाया जा सके।
1046 लगें हैं अभी कैमरे
प्राधिकरण ने बताया कि वर्तमान में नोएडा में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) के माध्यम से शहर की निगरानी के लिए 1046 लगाए गए हैं। कैमरे से यातायात पुलिस की 24 घंटे निगरानी में नियमों के उल्लंघन करने वालों चालान के लिए इस्तेमाल कर रही है। जबकि सेफ सिटी परियोजना के तहत 1600 कैमरे पूरी तरह से पुलिस के कमांड में रहेंगे। इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां से इन कैमरों से निगरानी की जाएगी। ये कैमरे सिर्फ नोएडा में लगेंगे। ग्रेटरनोएडा के अलग से कैमरे लगाए जाएंगे।
इन पब्लिक प्लेस को किया गया शामिल
नोएडा के सभी व्यस्त बाजार
सरकारी व निजी स्कूल
नोएडा क्रासिंग के ब्लैक स्पाट
भीड़ भाड़ वाले इलाके मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड , माल
कैमरे में फेस आते ही बदमाश की हो जाएगी पहचान
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाने वाले कैमरों में फेस डिडक्शन कैमरे भी शामिल है। बदमाशों का डेटा पुलिस के पास पहले से रहेगा। ऐसे में कोई भी बदमाश यदि इन कैमरों की जद में आता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डेटा कंट्रोल रूम में आ जाएगा। जिससे उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद इसकी पूरा प्रशिक्षण पुलिस को देगी। सेफ सिटी का कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिससे कोई भी जानकारी या सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी, पीआरवी, डायल-112 को जानकारी दी जा सकेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi