लुधियाना में नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाने वाले सावधान! ट्रक ड्राइवर बन रहे हैं निशाना

पंजाब

Punjab News: अगर आप भी लुधियाना में नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो सावधान हो जाइए। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का नेशनल हाईवे पत्थरबाजों के कब्जे में है। रोजाना सोशल मीडिया (Social Media) पर साहनेवाल से दोराहा तक पत्थरबाजों द्वारा वाहनों पर पथराव की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं। पत्थरबाजों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब ड्राइवर सड़कों पर ट्रक ले जाने से भी कतराने लगे हैं। पथराव की वीडियो के पीछे का सच जानने के एक मीडिया एजेंसी ने साहनेवाल (Sahnewal) से गुरुद्वारा मंजी साहिब (Gurdwara Manji Sahib) तक हाईवे का दौरा किया। आइए जानते हैं इस दौरान क्या बातें सामने आई…
ये भी पढ़ेंः फील्ड में निकले पंजाब के CM भगवंत सिंह मान..लोगों ने की काम की सराहना

Pic Social Media

ड्राइवर ने बताई ये कहानी

हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी आपबीती सुनाई। बातचीत करते हुए ड्राइवर ने बताया कि अभी दो तीन दिन पहले ही उसके ट्राला पर दो शरारती तत्वों ने पथराव किया। उन्होंने बताया कि हाईवे पर चलना अब सेफ नहीं है। बड़े-बड़े पत्थर गाड़ी पर फेके जा रहे हैं। ड्राइवर ने आगे कहा कि पत्थर मारने वाले दो लोग थे। दोनों बाइक सवार थे। ड्राइवर ने बताया कि एक युवक बाइक चला रहा था। जबकि, उसका दूसरा साथी बाइक पर पीछे हाथ में पत्थर लिए हाथ को घुमा रहा था। उसे पहले लगा कि शायद ये लोग ऐसे ही मजाक करते हुए जा रहे हैं, लेकिन जब ट्राला उनके पास से गुजरा तो अचानक से बदमाशों ने शीशे पर पत्थर फेंकने लगे।

फूट गया केबिन का पिछला शीशा

हालांकि राहत की बात यह रही कि पत्थर फ्रंट शीशे पर नहीं लगा, केबिन के साइड शीशे से टकराया। शीशा टूटने के बाद पूरी गाड़ी में कांच बिखर गया। ड्राइवर ने आगे बताया कि उसने अगले दिन हाईवे पर स्पीड रडार मीटर का नाका लगाने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी। ड्राइवर के अनुसार उसने लुधियाना ट्रांसपोर्ट नगर में अपने मालिक को घटना के बारे में बताया।

मालिक ने पत्थरबाजों की पहचान करने के लिए रुकने को बोला

हाईवे पर कई ड्राइवर और भी मिले जो बताते हैं कि साहनेवाल से दोराहा के बीच रास्ते में रात के समय पत्थरबाजी होती है। उसने कभी रात के समय सड़क पर पुलिस की पेट्रोलिंग तक होती नहीं देखी। ड्राइवर के मालिक ने कहा कि रात को गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास ही वह रुके और पत्थरबाजों की पहचान कर पुलिस को सूचित करे, इस कारण वह रात को वहां रुका।

कश्मीर में भी हो रहा पत्थरबाजी का विरोध

आपको बता दें कि एक वीडियो कश्मीर से भी सामने आया है। कश्मीर की सोशल मीडिया पर कुछ ड्राइवरों ने बातचीत करते हुए आरोप लगाए हैं कि सिर्फ पत्थरबाजी कश्मीर की गाड़ियों पर साहनेवाल से दोराहा पुल तक होती है। ड्राइवर टोल कर्मचारी को बताते हैं कि 10 किलोमीटर दूरी पर उन पर पत्थरबाजी होती है। यदि दोराहा में उनके ट्रकों पर पत्थरबाजी होनी है तो वह टोल पर पैसे किस बात के दें। ड्राइवरों का कहना है कि दिल्ली से जब वह सामान लेकर निकलते हैं तो लुधियाना में दाखिल होते समय उन पर पत्थरबाजी हो जाती है।

ट्रक ड्राइवर की नाक की हड्‌डी टूटी

गांव गरवाली के एक ड्राइवर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उसने कहा कि वह दोराहा वाला पुल पार करके लुधियाना की तरफ गाड़ी ले जा रहा है। कुछ देर पहले दोराहा पुल उतरते समय उसके ट्रक पर किसी ने पत्थरबाजी की। फ्रंट का शीशा तोड़कर पत्थर ट्रक के अंदर आ गया। उसके नाक की हड्‌डी टूट गई। उसे कोई पुलिस अधिकारी जिसका नाम हरदम सिंह है, वह अस्पताल लेकर गया। उसके नाक में पाइप डाली गई है। ड्राइवर बिल्ला ने ट्रक ड्राइवरों को जानकारी दी कि सड़क पर ध्यान से ट्रक चलाए।

SSP कौंडल क्या बोली

Pic Social Media

इस मामले को लेकर खन्ना की SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि पहले लगातार 2 से 3 दिन SHO की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। यदि अब फिर घटना होती है तो थाना दोराहा के SHO को रात की गश्त बढ़ाने के लिए कहेंगे। वहीं, इस मामले में सिटी लुधियाना पुलिस के भी ध्यान में ये मामले लाएंगे।