Punjab में 10वीं के नतीजे घोषित..जानिए किसने मारी बाजी?

एजुकेशन पंजाब

PSEB 10th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा साल 2023-24 के लिए इस साल आयोजित मैट्रिक (Class 10) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स (Students) पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर विजिट करते रहें। जानिए किसने मारी बाजी?
ये भी पढ़ेः Punjab: CBSE के Students ये जरूरी खबर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से घोषित कक्षा 10वीं के परिणामों में लुधियाना की अदिति (Aditi) ने पहला स्थान प्राप्त कर स्टेट में टॉप किया है। लुधियाना के शिमलापुरी में पढ़ने वाली अदिति ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है।

वहीं लुधियाना के इसी स्कूल की अलीशा (Alisha) ने 650 में से 645 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान पाया है। इसके साथ ही अमृतसर के बाबा बकाला के अंबर पब्लिक स्कूल की करमनप्रीत कौर (Karmanpreet Kaur) ने 645 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रिजल्ट बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. सतबीर बेदी (Dr. Satbir Bedi) द्वारा घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि इस साल 2,81,098 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 2,73,348 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल पास प्रतिशतता बीते साल के मुकाबले गिरी है। बीते साल जहां पास पर्सेंटेज 97.54 प्रतिशत थी, वहीं ये पर्सेंट 97.24 प्रतिशत दर्ज की गई है।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल टॉप पोजिशन (Top Position) पर लड़कियां रही हैं। इतना ही नहीं, परीक्षा में पास पर्सेंटेज में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस साल 1,32,642 में से 1,30,132 लड़कियां पास हुई हैं, जो 98.11 प्रतिशत है। वहीं 148445 में से 143206 लड़के पास हुए हैं। जिनकी पास पर्सेंट 96.47 प्रतिशत रही है।

इस साल 11 ट्रांसजेंडर्स भी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 10 ने ये परीक्षा पास की है। वहीं, इस साल शहरों से अधिक पास पर्सेंट गांवों की रही है। ग्रामीण एरिया के स्कूलों की पास पर्सेंटेज 97.58 प्रतिशत रही, वहीं शहरी स्कूलों की पास पर्सेंटेज 96.6 प्रतिशत रही है।

ये भी पढ़ेः Punjab: होटल-रेस्टोरेंट में खाने पर 25% की छूट..पढ़िए क्या है पूरी ख़बर

Pic Social Media

190 स्टूडेंट्स का रोका गया रिजल्ट

इस साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स (Students) की गिनती 394 है। जबकि 7166 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो री-एपेयर में अपने परिणाम को सुधार सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द पंजाब बोर्ड से संपर्क कर जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे कर री-एपेयर के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं, 190 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके परिणाम को किसी कारणवश वद-हेल्ड किया गया है।

इन जिलों की बात करें

वहीं, जिलों की बात करें तो अमृतसर का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां पास पर्सेंटेज 99.24 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि पठानकोट में पर्सेंट 99.24 प्रतिशत, तरनतारन में 99.13 प्रतिशत रही है। वहीं फतेहगढ़ साहिब में पास पर्सेंट 94.15 प्रतिशत और लुधियाना में 95.27 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए हैं।

Pic Social Media

कल सुबह स्टूडेंट्स देख सकेंगे रिजल्ट

स्टूडेंट्स शुक्रवार 19 तारीख की सुबह 7 बजे से बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। जहां पर रिजल्ट के लिए कॉलम बना होगा। उसमें उन्हें अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी। उसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगा।

बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) की तरफ आज राज्य के टॉपर, जिलों की पास प्रतिशत व मेरिट व सब्जेक्ट वाइज जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर घोषित किया जाने वाला रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है। उसमें किसी भी प्रकार की कोई खामी रहती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। रिजल्ट घोषित करने के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर डीएमसी डिजिलॉकर (DMC DigiLocker) पर मुहैया करवाई जाएगी।