Winter Season: केवल 25 रूपये से शुरू… यहां ये खरीदें Branded कपड़े, स्वेटर सबकुछ

Life Style Trending बिजनेस

Winter Season: सर्दियों का मौसम ( Winter Season) शुरू हो गया है। स्पेशली इस सीजन में लोग स्वेटर्स, शॉल, जैकेट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं ऐसी शॉप भी प्रेफर करते हैं जहां कपड़े कम दाम में और बेहतरीन क्वालिटी के मिल जाएं।

यदि आप भी ऐसी शॉप ढूंढ रहे हैं तो आज की ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि इस शॉप में आपको Winter Season का हर एक कपड़ा मिल जाएगा। इसका प्राइस भी रीजनेबल है 25 रूपये से लेकर के आप लोग 200 रूपये तक के कपड़े आसानी से खरीद सकते हैं। दरअसल ये कपड़े आपको एक एक्जिबिशन में मिलेंगे। ये एक्जिबिशन 15 दिसंबर से शुरू हुआ था और ये संडे तक चलेगा।

pic: social media

Noida के सेक्टर 62 स्थित Expo Mart में 15 दिसंबर से Winter Season के लिए एग्जिबिशन शुरू हुआ है। यहां कपड़े इतने रीजनेबल प्राइस के हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। शर्ट, जैकेट, ट्राउजर, साल, लेडीज सहित जेंट्स के लिए हर तरह के कपड़े को आप यहां से बेहद कम दाम में परचेज कर सकते हैं। इसके अलावा दोस्त, रिश्तेदारों को भी गिफ्ट में दे सकते हैं। क्योंकि शायद ही फिर ये मौका आपको मिले।

यह भी पढ़ें: मेडिक्लेम पॉलिसी है तो अब नहीं खानी होगी दर दर की ठोकरें, मिलने जा रही ये बड़ी सुविधा

सस्ते दामों में मिल जाएंगी ये चीजें

Winter Season में लगने वाले इस एग्जिबिशन में आपको होम डेकोर, स्टूल, चेयर, वेडसिट सहित डेली यूज में काम आने वाली अन्य चीजें भी आसानी से मिल जाएंगी। ये एक्जिबिशन अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति के द्वारा लगाया गया है, जिनका ये कहना है कि यहां सारे ब्रांडेड कपड़े 200 रुपए के अंदर अंदर मिल जायेंगे। केवल 200 रुपए में आप ट्राउजर, शर्ट जैसे बहुत सारे अपनी पसंदीदा आइटम्स आप खरीद सकते हैं।

दूर दूर से आ रहे हैं ग्राहक

खरीददारी करने वाले सुनील, मनोज, अशोक ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी से इस एग्जिबिशन के बारे में सुना तो वो अपने फैमिली सहित इसे देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वाकई में इतने कम दाम में रेजनेबल चीजें मिलती हैं और जब उन्होंने यहां आकर देखा तो वो लोग ताजुब में रह गए। और यहां से न केवल खुद के लिए शॉपिंग की बल्कि पूरी परिवार के लिए कपड़े खरीद के ले गए। नोएडा के इस एग्जिबिशन में ये लोग पहली बार आए और उन्हें ये कपड़े बहुत पसंद आए।