लो प्रोफाइल..बेदाग छवि की वजह से डॉ. महेश शर्मा सबके चहेते हैं

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति
Spread the love

Dr Mahesh Sharma: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग (Voting) जारी है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 53.21 प्रतिशत वोटिंग हुई।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से इस बार 15 कैंडिडेट (Candidate) मैदान में थे। वहीं गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के पक्ष में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस बार बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा जीत की हैट्रिक तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़े: 2024 का लोकसभा चुनाव, भारत का भविष्य तय करेगा: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) साल 2014 और फिर 2019 में भी सांसद चुने गए हैं।
बताया जा रहा है कि दावेदारी की चर्चाएं जो भी हों, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के पास दावेदारी के निर्विवाद विकल्प के तौर पर उनका ही नाम गया। हाई प्रोफाइल सीट (High Profile Seat) बचाने में कामयाब होने के पीछे मुख्य वजह उनकी अपने क्षेत्र में साफ छवि है। इसके अलावा, संगठन पर उनकी अच्छी पकड़ है और वह अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय भी रहते हैं।

कार्यकर्ताओं के बीच उपलब्ध रहने वाले नेता डॉ. शर्मा

डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की छवि संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच उपलब्ध रहने वाले नेता के तौर पर है। वह सक्रिय रहते हैं, लेकिन लो प्रोफाइल रहते हुए जमीनी पकड़ बनाने में जुटे रहते हैं। यही वजह है कि दावेदारी के लिए कई नाम भले ही चल रहे हों, लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अंतिम मुहर उनके नाम पर ही लगाई थी। पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

डॉ. शर्मा के हाई कमान के साथ भी अच्छे संबंध रहे

टिकट कटने के कितने भी दावे किए जाते रहे हों, लेकिन बीजेपी (BJP) के संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के मन में महेश शर्मा के नाम को लेकर कोई संशय नहीं रहा है। डॉ. शर्मा के हाई कमान के साथ भी अच्छे संबंध रहे हैं।

ये भी पढ़े: आप सभी चुनाव में मतदान जरूर करें: डॉ. महेश शर्मा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमित शाह (Amit Shah) जब नोएडा में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे, तो दोपहर का भोजन उन्होंने डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के घर पर ही किया। यह उनके शीर्ष नेतृत्व के साथ अच्छे संबंधों को बताने के लिए काफी है। गौतमबुद्ध नगर में शहरी हिस्से के अलावा, एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र का है। ग्रामीण इलाकों में भी वह लगातार सक्रिय रहते हैं।