योगी सरकार का बजट..महिलाओं, युवाओं, किसानों को तोहफे में क्या मिला?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश बिजनेस

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बजट (Budget) आज पेश हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में राज्य वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने यूपी बजट 2024 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं (New Plans) लाई गई हैं। यह वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार का 8वां बजट पेश किया है। जानिए महिलाओं, युवाओं, किसानों को तोहफे में क्या मिला?
ये भी पढ़ेः Budget 2024 किसानों, महिलाओं और मिडिल-क्लास को बजट में क्या मिला?

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश का बजट (Budget) विधानसभा में पेश किया गया। यह सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का यह 8वां बजट है। यूपी सरकार एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दे रहा है। यूपी सरकार (UP Government) की ओर से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार की ओर से तमाम जिलों को इस बजट में विकास की राह दिखाई गई है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर कहा है कि हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट सर्व समावेशी होगा। सरकार हर वर्ग के लिए काम करने वाली है। वित्त मंत्री ने सुरेश कुमार खन्ना कहा कि यदि हम किसी समाज-संस्कृति में उच्चतम आदर्शों की कल्पना करें तो रामराज्य की संकल्पना के बाहर नहीं जाया जा सकता है। समाज में परस्पर सहयोग एवं विश्वास, न्याय आधारित सुशासन, अपराध शून्यता तथा वर्गभेद का पूर्ण अभाव, धर्मानुकूल आचरण को रामराज्य की प्रमुख विशेषताओं के रूप में निरूपित किया जा सकता है।

जानिए यूपी बजट में क्या-क्या?

  • अयोध्या के सर्वांगीण विकास योजना के लिए 100 करोड़ रुपये
  • सीएम नगरीय मलिन बस्ती के लिए 675 करोड़ रुपये
  • त्वरित आर्थिक विकास के लिए 2400 करोड़ रुपये
  • इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के लिए 952 करोड़ रुपये
  • ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये
  • अयोध्या में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये
  • किसानों को मुफ्त पानी के लिए 1100 करोड़ रुपये
  • 4 हजार मेगावाट के सोलर पार्क बनाए जाएंगे
  • अयोध्या, काशी को मॉडल सोलर सिटी
  • रियायती दर पर बिजली आपूर्ति के लिए 1800 करोड़ रुपये
  • गर्मी में बिजली आपूर्ति के लिए 4 हजार करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 322 करोड़ रुपये
  • सड़क निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपये
  • शहरों में फ्लाईओवर के लिए 1000 करोड़ रुपये
  • बच्चों को फ्री स्वेटर, मोजा के लिए 650 करोड़ रुपये
  • लिंक एक्सप्रेस के लिए 500 करोड़ रुपये
  • औद्योगिक/लॉजिस्टिक पार्क के लिए 450 करोड़ रुपये
  • वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये
  • ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये
  • जल जीवन मिशन के लिए 22 हजार करोड़ रुपये
  • बिजली उत्पादन क्षमता 31500 मेगावाट की जाएगी
  • राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेंटर के लिए 300 करोड़ रुपये
  • चीनी मिल नव निर्माण/पुनर्निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये
  • मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये
  • यूपी जैव ऊर्जा नीति के लिए 32 करोड़ रुपये
  • अयोध्या में रोप वे विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये
  • एनएचएम के लिए 7350 करोड़ रुपये
  • असाध्य रोगों के इलाज के लिए 150 करोड़ रुपये
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 3695 करोड़ रुपये
  • मथुरा में डेरी प्लांट के लिए 23 करोड़ रुपये

फ्यूचर एनर्जी पर जोर

वित्त मंत्री ने कहा कि फ्यूचर एनर्जी (Future Energy) के सेक्टर में भी प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। इसके अन्तर्गत संस्था की ओर से प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलॉजी परियोजना में निवेश किया जाएगा।

राज्य सरकार के लिए हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव (Pharma Conclave) का सफल आयोजन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी फार्मा कम्पनियों ने प्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है। हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया अवार्ड- 2024 में यूपी को स्टेट चैंपियन इन एविएशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री जनधन योजना में यूपी अव्‍वल

वित्‍त मंत्री ने बताया कि यूपी की जनता को वर्तमान में बैंकों की 19,705 शाखाओं, 2,28,544 बैंक मित्र एवं बी.सी. सखी तथा 17,852 एटीएम के जरिए बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 9 करोड़ खातों के साथ उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (Prime Minister Security Insurance) योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 54 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.90 करोड़ के नामांकन साथ उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर है। अटल पेंशन योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख नामांकन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

ई-श्रम पोर्टल पर 8.32 करोड़ कामगारों का पंजीकरण

भारत सरकार द्वारा निर्मित ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर उत्तर प्रदेश के लगभग 8.32 करोड़ कामगारों का पंजीकरण हुआ है जो देश में सर्वाधिक है। दिनांक 26 अगस्त, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत 80.11 लाख श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता के अन्तर्गत 2 हजार रूपये की दर से लगभग 1600 करोड़ आवंटित किए गए।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से 22 लाख से ज्‍यादा को मिला लाभ

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि यूपी में निराश्रित महिला पेंशन (Destitute Women’s Pension) योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह कर दी गयी है। योजना में 2023-2024 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकी सहयोग किया।