देश के साथ UP में भी हर वर्ग को मिल रहा है PM-CM योजनाओं का मिल-डॉ.महेश शर्मा

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्व धर्म समभाव नीति का नतीजा है कि देश के साथ-साथ यूपी का भी तेजी से विकास हो रहा है। और इसी विकास की गति को गौतमबुद्ध नगर के गांव-गांव तक विकास को अग्रसित करने के लिए लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा रात-दिन एक किए हुए हैं।

आज गुरुवार को सिकंदराबाद विधानसभा में गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत डॉक्टर महेश शर्मा ने एक साथ कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। इसमें सबसे ख़ास बात ये रही कि सांसद के साथ गुलावटी में कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम चिड़ावक में भाजपा में शामिल होने के बाद मुस्लिम लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।



तीसरी बार बनेगी मोदी जी की सरकार, मुस्लिम भाईयों ने कहा-महेश शर्मा को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे संसद

बीजेपी में शामिल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने डॉक्टर महेश शर्मा का धन्यवाद अदा किया साथ ही बीजेपी की दिल खोलकर तारीफ़ भी की। कुछ लोगों का तो यहां तक मानना था कि केंद्र की मोदी सरकार की वजह से उनकी जीवनशैली पहले से ज्यादा अच्छी हुई है। उन्होने वादा किया कि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देक प्रधानमंत्री बनाएंगे और महेश शर्मा को सांसद बनाकर संसद भेजेंगे।

आजीवन जनता की करता रहूंगा सेवा
सांसद महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में मोदी जी की गारंटी है, कि बिना भेदभाव के सबका साथ – सबका विकास करें । इसलिए मोदी और योगी की जोड़ी बिना किसी भेदभाव के विकास के लिए समर्पित है। सांसद ने कहा कि वह जीवन भर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति

विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, गुलावठी ब्लाक प्रमुख नेहा यादव, सुनील यादव, जिलाध्यक्ष विकास चैहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर, सुंदरपाल तेवतिया, दीपक दुल्हेरा, भवतोष गुर्जर, सोनू प्रधान मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र तेवतिया, संदीप तेवतिया, हरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा, हर्ष यादव, उदय प्रताप बराल, पंडित आशीष उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पप्पू प्रधान, पिंटू प्रधान, राकेश प्रधान, आसिफ प्रधान, नासिर अली, कदम आलम, युवी शर्मा, सुल्लन पंडित, इकरार खान चिड़ावक मुस्तकीम चिड़ावक आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।