फिर डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में इतने लोगों की मौत ..टॉप पर ये राज्य

TOP स्टोरी Trending महाराष्ट्र

Covid-19 Case: देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। कोरोना (Covid) के बढ़ते मामले देख लोगों में काफी डर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की जान गई है। इस समय देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4334 पहुंच गई है। वहीं केरल (Kerala) में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कर्नाटक (Karnataka) में 4 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है।
ये भी पढ़ेंः किले में तब्दील होगा अयोध्या का राम मंदिर..IB और RAW ने बनाये खतरनाक प्लान

Pic Social Media

कर्नाटक में सबसे बुरा हाल

देश के सभी राज्यों में सबसे खतरनाक स्थिति कर्नाटक की है, कर्नाटक में कोरोना के 298 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु में मिले हैं। अब यहां कुल 704 एक्टिव केस हो गए हैं। कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 और दक्षिण कन्नड़ में 11 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं, चामराजनगर से 8 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि बल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए केस मिले हैं। तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 एक्टिव केस मिले हैं।

महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के मरीज ज्यादा

कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की भी हालत काफी खराब ही नजर आ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 (New variant JN.1) के 78 केस मिले। बता दें कि यहां अब तक यहां 110 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 171 नए केस दर्ज किए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट

कोरोना मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते और जेएन.1 सब वेर‍िएंट का पता चलने के बाद से केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही कोरोना के प्रसार के मद्देनजर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से समय-समय पर नई गाइडलाइन भी जारी की जा रही हैं। साथ ही राज्‍यों और यूटी प्रदेशों को इन सभी गाइडलाइन का सख्‍ती के साथ अनुपालन करने के निर्देश भी द‍िए हैं।