Bihar के लिए अच्छी खबर..यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Trending बिहार

Bihar News: बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पटना और दरभंगा (Patna and Darbhanga) एयरपोर्ट के बाद राज्य को एक और हवाई अड्डे (Airport) की सौगात मिल सकती है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः बिहार के लिए अच्छी खबर..इन जिलों में लगेगी अडाणी ग्रुप की फैक्ट्री

Pic Social Media

बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार में कुल तीन एयरपोर्ट है। जिसमें बिहार (Bihar) की राजधानी पटना, दरभंगा और गया में एयरपोर्ट स्थित है। इसी बीच अब बिहार को राज्य का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का सौगात अब मिल चुका है। लंबे इंतजार के बाद बिहार के लोगों को बिहार का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब इसका निर्माण फरवरी से यानी की 2024 से शुरू किया जा सकता है।

जानिए कहां बनेगा एयरपोर्ट?

बिहार में अभी तक कोई भी बड़े विमानों की आवाजाही को लेकर अंतरराष्ट्रीय पैमाने के स्तर का एयरपोर्ट उपलब्ध नहीं है। वहीं बिहार के राजधानी पटना के बिहटा में अब एक शानदार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। और बताया जा रहा है कि फरवरी से इसका निर्माण शुरू किया जा सकता है।

जानिए कब होगा टेंडर जारी?

राजधानी पटना के बिहटा (Bihta) में बनाए जाने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अगले महीने टेंडर निकाले जाने की संभावना जताई गई है। यह भी जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी करके एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन सौंप दी जाएगी।

Pic Social Media

इस नये एयरपोर्ट में क्या होगा खास?

बिहटा के एयरपोर्ट टर्मिनल (Airport Terminal) की बात कर तो आपको बता दें कि 25 लाख की क्षमता वाला टर्मिनल को फिलहाल विकसित किया जाएगा जिसमें से शुरुआती दौर में एयर टर्मिनल एक मंजिल का होगा। वहीं दूसरे पेज में 50 लाख सालाना क्षमता वाले इस एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा यहां पर बहुमंजिली इमारत 10 पार्किंग के साथ-साथ कई हाईटेक सुविधा यहां पर आपको देखने को मिलेगी।

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से हवाई सेवा के तहत उड़ान भरते हैं, तो आपको भी अब पटना एयरपोर्ट का नया लुक देखने के लिए बहुत जल्द ही मिलने वाला है। वहीं पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण तेजी से चल रहा है, और इसका निर्माण 85 फीसदी तक पूरा हो चुका है।