Cobra Bite: यूपी के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
Cobra Bite: यूपी के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सादात गांव में 25 साल के एक युवक की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब रात के सन्नाटे में एक जहरीला सांप (Poisonous Snake) चुपचाप घर में घुस आया और सोते हुए युवक को 10 बार डस लिया। हैरानी की बात यह रही कि युवक की मौत के बाद भी सांप पूरी रात उसके बॉडी के पास बैठा रहा, जैसे वह उसकी निगरानी कर रहा हो। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Delhi University: DU की एक प्रिंसिपल ने क्लासरूम की गोबर से पुताई की..वजह जान होंगे हैरान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है। मृतक युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था। रोजाना की तरह काम से लौटने के बाद वह खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। उसी दौरान एक ज़हरीला सांप (Poisonous Snake) घर में घुसा और अमित को कई बार डस लिया।
पूरी रात किसी को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार (Family) के लोग अमित को जगाने पहुंचे, तो कमरे में बैठे सांप को देखकर उनके होश उड़ गए और घर में चीख-पुकार मच गई। घबराए परिजनों ने तुरंत सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को पकड़ लिया।
सांप के डसने के मिले 10 निशान
इसके बाद जब अमित को जगाने की कोशिश की गई, तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान मिले हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है।
ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri का नया मेहमान..ख़तरे में गांव वालों की जान!
परिजनों के मुताबिक, अमित शादीशुदा था और चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। बेटे की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और घर में मातम का माहौल है। फिलहाल, इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।