Iphone: ग्रेटर नोएडा में लगेगा आईफोन कंपनी का प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
Iphone: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। बहुत ही जल्द ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हजारों लोगों को नौकरी मिलने जा रही है। आपको बता दें कि आईफोन (iPhone) की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ग्रेटर नोएडा ने नया प्लांट (New Plant) लगाने की तैयारी में है। ग्रेटर नोएडा में प्लांट लगने से लगभग 40 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा में एक नया प्लांट स्थापित करने के लिए iPhone मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के साथ बातचीत कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Namo Bharat: दिल्ली आ गई नमो भारत..इन दो स्टेशंस के बीच ट्रायल रन शुरू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार (UP Government) के अधिकारियों और ताइवानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर दिल्ली और लखनऊ में 2 दौर की बैठकें पहले ही कर ली हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नए प्लांट के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग (Mobile Phone Manufacturing) पर फोकस्ड रहने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा में लगने वाला यह प्लांट कंपनी के देश में मौजूदा आधार में वृद्धि करेगी, जो कि वैश्विक स्तर पर ऐप्पल (Apple) की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इतने एकड़ में लगेगा प्लांट
इस प्लांट को करीब 300 एकड़ भूमि पर लगाने का प्रस्ताव है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 50 एकड़ के जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट के अतिरिक्त होगा, जो फॉक्सकॉन ने एचसीएल के साथ आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी के लिए किया है। इस बीच, साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स से संकेत मिला था कि एचसीएल-फॉक्सकॉन जॉइंट वेंचर, जो इस नए प्लांट से अलग है, ने सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) फैसिलिटी के लिए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के साथ ताइवान की प्रमुख सीटीसीआई के साथ बातचीत की है। जॉइंट वेंचर को कैबिनेट की मंजूरी मिलने का इंतजार है। फॉक्सकॉन कथित तौर पर वेंचर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने के लिए $37.2 मिलियन का निवेश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा, रिफंड की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
कैंपस के अंदर ही होगी सारी सुविधा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में नया प्लांट लगने से 40,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और इसमें परिसर के अंदर सभी श्रमिकों के लिए रहने की सुविधा भी शामिल होगी। सूत्रों ने बताया कि यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी रखती है क्योंकि नोएडा-ग्रेटर के नोएडा रीजन पहले से ही देश से सभी मोबाइल फोन एक्सपोर्ट्स का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा है। सूत्रों ने बताया कि ऐप्पल के लिए फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश से बेहतर कोई जगह नहीं है। नोएडा में इसके आने से इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
फॉक्सकॉन ने 2023 में श्रीपेरंबदूर में तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का निर्माण शुरू किया। ट्रम्प के टैरिफ की घोषणा के बाद ही ऐप्पल ने 600 टन आईफोन अमेरिका को भेजे। कंपनी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम क्लियर करने में लगने वाले समय को 30 घंटे से कम कर 6 घंटे करने लिए भारतीय एयरपोर्ट अधिकारियों से पैरवी की।