IGI AirPort

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए जरूरी खबर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से आपकी भी है फ्लाइट? तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

IGI AirPort: अगर आप भी कहीं आने जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से अगर आपकी फ्लाइट आज ही है तो आपको अपना टर्मिनल (Terminal) चेक कर ही एयरपोर्ट के लिए निकलना चाहिए। दरअसल, इंडिगो (Indigo) और अकासा एयर (Akasa Air) मंगलवार से अपनी घरेलू फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 (Terminal 2) से हटाकर टर्मिनल 1 (terminal 1) पर ले जा रहे हैं। इस कारण है कि टर्मिनल 2 को 15 अप्रैल से मेंटेनेंस के काम के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नया टर्मिनल 1 मंगलवार 15 अप्रैल से पूरी तरह चालू कर दिया गया है।
ये भी पढे़ंः School Fee: फीस बढ़ोतरी का विरोध करने पर दिल्ली के नामी स्कूल ने बच्चे को किया प्रताड़ित!

इंडिगो (Indigo) ने एयरपोर्ट पर जाने से पहले प्रस्थान/आगमन टर्मिनल की चेकिंग करने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पीएनआर प्राप्त करने की सिफारिश की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अकासा एयर ने कहा कि 15 अप्रैल से, दिल्ली से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल 1 (1डी) से संचालित होंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डोमेस्टिक फ्लाइट्स के आपरेट होता है ये टर्मिनल

बता दें कि इंडिगो और अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट्स टर्मिनल 2 से ऑपरेट होती हैं, जो लगभग 270-280 एयर ट्रैफिक को संभालती हैं। हर दिन 46,000 से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं। डायल द्वारा ऑपरेट होने वाले इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में 3 टर्मिनल – टी1, टी2 और टी3 – और 4 रनवे हैं। आपको बता दें, यह देश का सबसे बड़ा और बिजी एयरपोर्ट है। मौजूदा समय में टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 का इस्तेमाल सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स के ऑपरेशन के लिए किया जाता रहा है।

ये भी पढे़ंः Delhi University: DU की एक प्रिंसिपल ने क्लासरूम की गोबर से पुताई की..वजह जान होंगे हैरान

इंडिगो पैसेंजर्स को कर रही है सूचित

इंडिगो ने बताया कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं कि ग्राहकों को टर्मिनल में बदलाव के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो। इंडिगो के अनुसार एयरलाइन सभी यात्रियों और उनके संबंधित ट्रैवल एजेंटों से एसएमएस, कॉल और ईमेल के जरिए से संपर्क कर रही है। इंडिगो ने हवाई अड्डे पर जाने से पहले प्रस्थान/आगमन टर्मिनल की जांच करने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पीएनआर प्राप्त करने की सिफारिश की है।