सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी
Lakhimpur Kheri: बड़ी ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी से आ रही है। जहां एक वीडियो के वायरल होने से गांव वालों की नींद उड़ गई है। मामला लखीमपुर खीरी के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पलिया गौरीफ़ंटा अंतर्राष्ट्रीय राज्य मार्ग का है जहां सड़क पर चहलकदमी करते बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में मायावी सांप! देखिए वीडियो
बनगँवा मंडी के व्यापारी कबीर गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके शाम को पलिया स्थित अपने आवास पर जा रहे थे तभी पलिया-दुधवा मार्ग पर सुहेली नदी के मोड़ पर सड़क पर एक बाघ चहल कदमी करता दिखा।उनके अलावा अन्य राहगीर भी अपने वाहन पर सवार थे। कार की हैडलाइट पड़ने पर बाघ थोड़ी दूर सड़क पर घूमता हुआ जंगली झाड़ियों में चला गया। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । बाघ का दीदार होने पर पर्यटकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है बताया जा रहा दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों में इजाफा देखने को मिल रहा है।