परिवार के साथ Amritsar के स्वर्ण मंदिर पहुंचे CM मान..मांगा जीत का आशीर्वाद

पंजाब

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) परिवार के साथ अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Temple) पहुंचे। सीएम भगवंत मान ने बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी और नवजात बेटी के साथ श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में माथा टेका। इसके बाद वे दुर्ग्याणा मंदिर (Durgyana Temple) में भी माथा टेकने गए। सीएम मान ने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा हमला..बोले ना मुझे कोई डरा सकता है..ना ही कोई खरीद सकता है

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम मान ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) और नवजन्मी बेटी नियामत कौर (Niamat Kaur) के साथ पहली बार श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में नतमस्तक हुए। सीएम मान सुबह करीब 10.50 बजे श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे।

श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में माथा टेकने के बाद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि पिछले महीने भगवान ने बेटी का आशीर्वाद दिया है। आज मैं पहली बार अपनी बेटी को घर से बाहर लाया हूं तो सबसे पहले उसे भगवान के घर लेकर आया। मैंने अपने परिवार, बेटी और पंजाब की चढ़दी कला व सुख शांति के लिए अरदास की है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान के समक्ष करता हूं कि भगवान ने मुझे जो सेवा दी है उसे मैं अच्छे से पूरा कर सकूं।

ये भी पढ़ेः CM मान का केंद्र पर हमला..बोले 400 पार का नारा सिर्फ़ एक जुमला

इसके बाद सीएम श्री दुर्ग्याणा तीर्थ (Shri Durgyana Teerth) में भी अपनी बेटी और पत्नी के साथ माथा टेकने के लिए पहुंचे और ठाकुर जी का आशीर्वाद हासिल किया। इस दौरान दुर्ग्याणा मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो लक्ष्मीकांता चावला और सचिव अरुण खन्ना की ओर से मुख्यमंत्री और परिवार को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उनकी माता हरपाल कौर और बहन मनप्रीत कौर भी मौजूद थी।