CM मान की आज CM केजरीवाल से मुलाकात टली: तिहाड़ जेल प्रबंधन से अब नई डेट मिलेगी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम मान की आज सीएम केजरीवाल से मुलाकात टल गई है। वहीं तिहाड़ जेल प्रबंधन (Tihar Jail Management) से अब नई डेट मिलेगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल से आज मुलाकात टल गई है। तिहाड़ जेल प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकी मुलाकात की परमिशन को कैंसिल (Cancel) कर दिया है।
ये भी पढ़ेः दिल्ली के CM केजरीवाल की आवाज दबाने की कोशिश में BJP: CM मान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और ‘आप’ नेता संजय सिंह का केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था। दोनों नेताओं को आज 1 बजे जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात करनी थी। लेकिन अब तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की तरफ से मिलने के लिए नई तारीख व समय बताया जाएगा। सूत्रों के अनुसार सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई थीं। लेकिन अचानक देर रात में मिलना कैंसिल कर दिया गया।

पंजाब सीएमओ ने मांगी थी परमिशन

शराब नीति केस में दिल्ली सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) तिहाड़ जेल में बंद है। वह ‘आप’ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। ऐसे में पंजाब के सीएम ने उनसे मुलाकात की योजना बनाई थी। पंजाब सीएमओ (Punjab CMO) की तरफ से इस संबंध में तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति मांगी थी। तिहाड़ जेल की तरफ से कुछ दिन पहले मुलाकात के लिए हां कर दी थी। साथ ही मुलाकात जंगला की अनुमति दी थी। मुलाकात के लिए आज का समय मिला था।
ये भी पढ़ेः CM मान के घर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह..बेटी नियामत को दिया आशीर्वाद..चुनाव को लेकर अहम मीटिंग

Pic Social Media

चंडीगढ़ में सीएम मान से संजय सिंह ने की थी मुलाकात

तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए ‘आप’ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) बीते मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब सीएम भगंवत मान की रिहायश पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। सीएम ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था । इसके बाद संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राज्य के विधायक, मंत्रियों और उम्मीदवारों से मुलाकात की थी।