लोकसभा चुनाव को लेकर CM मान का पंजाब पुलिस को निर्देश..नशा तस्करों के ख़िलाफ़ लें ऐक्शन

पंजाब राजनीति

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को विशेष निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना पुलिस लाइन में सभी जिलों के एसएसपी और उच्च अधिकारियों से मीटिंग की। इस मौके पर सीएम मान ने अधिकारियों को तीन मुख्य बिंदुओं पर काम करने की सलाह दी। सीएम भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव में नशा तस्करी का अंदेशा है। कई बड़ी मछलियां इस तरह की कोशिश करेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करेंये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का बड़ा आरोप..बोले- पंजाब में AAP सरकार गिराने की साजिश: CM भगवंत मान अकेले लड़ रहे

Pic Social Media

ऐसे में कहीं भी ड्रग तस्करी (Drug smuggling) की रिकवरी होती है तो उस मामले में गहराई से जांच हो। पकड़े जाने वाले ड्रग तस्कर के बैकवर्ड लिंक भी खोजे जाएं। जिससे इन लोगों की चेन को आसानी तोड़ा जा सके।

धार्मिक भावनाएं आहत न हों

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने मीटिंग में अधिकारियों को बताया कि चुनाव में पंजाब में बाहर से भी काफी संख्या में फोर्स आएगी। इस स्थिति में जब नाके लगाए जाएं तो कुछ सावधानियां भी बरती जाएं। कोशिश रहे कि किसी भी आदमी के धार्मिक चिह्नों का अपमान न हो। नाकों पर तैनात मुलाजिमों को पहले से ही इस बारे में बता दिया जाए। जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। पहले इस तरह के मामले आ चुके हैं।

निर्वाचन आयोग की हिदायतों का होगा सख्ती से पालन

पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि सीएम ने कहा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर जो हिदायत दी जाएगी, उनका सख्ती से पालन किया जाएगा। सीएम ने सभी एसएसपी व कमिश्नर को हिदायत दी है कि इस बारे में सभी पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया जाए। वहीं, हथियारों को जमा करने से लेकर अन्य चीजों पर रणनीति तैयार कर ली गई है। पीओ व अन्य सारे नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा।

तैनात हुए 25 कंपनियां

पंजाब में आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए निर्वाचन आयोग भी गंभीर है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 25 कंपनियां पहले ही राज्य में तैनात कर दी गई हैं। इन कंपिनयों में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) की 5 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 15 कंपनियां और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 5 कंपनियां शामिल हैं।

संवेदनशील इलाकों में तैनात हो रहे सुरक्षा बल

विशेष पुलिस महानिदेशक (विशेष DGP) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन सुरक्षाबलों को राज्य के संवेदनशील जिलों में तैनात किया जा रहा है, ताकि आम जनता में विश्वास पैदा किया जा सके। वहीं, सभी संवेदनशील स्थानों की मैपिंग करवाई जा रही है।