दर्दनाक खबर..बर्थडे पर ऑनलाइन मंगाये गये केक खाने से बच्ची की मौत

Trending पंजाब

Punjab News: पंजाब के पटियाला में केक खाने (Eat Cake) से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई। परिवार (Family) ने बच्ची के बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर (Online Cake Order) किया था। पुलिस (Police) ने इस मामले में अदालत बाजार स्थित केक कान्हा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: AAP MLA को 5 करोड़ का ऑफर देने वाले पर FIR

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल हुआ है। आपको बता दें कि बच्ची के दादा कहते हैं, ‘हमने 6 बजे ऑनलाइन केक मंगाया, जो कि सवा 6 बजे पहुंचा। सवा 7 बजे मानवी ने केक काटा। उसे खाने के बाद घर के सभी लोगों की सेहत खराब हो गई। चक्कर सा आने लगा। मानवी और उसकी छोटी बहन को भी उल्टियां होने लगीं। छोटी बहन द्वारा खाया गया केक उल्टी के जरिए निकल गया।’

उन्होंने बताया कि मानवी को भी उल्टी हुई लेकिन केक नहीं निकल पाया। उसके मुंह से दो बार झाग निकला। हमें लगा कि मामूली उल्टी है। इसके बाद ठीक हो जाएगी। फिर वो सो गई। इसके बाद उसने उठकर पानी मांगा। बोली कि गला सूख रहा है। प्यास बहुत लग रही है। फिर वो सो गई। सुबह करीब 4 बजे हमने देखा वो ठंडी पड़ी थी। हम उसे अस्पताल (hospital) ले गए। उधर डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लगाई। ईसीजी की। अगली सुबह साढ़े 5 बजे अस्पताल में बच्ची मौत हो गई, जबकि छोटी बच्ची को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। बाकी परिवार के लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई थी, किसी तरह उन्हें बचाया गया।

Pic Social Media

बच्ची के दादा ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। पुलिस ने 304-A (Culpable Homicide) और 273 की धारा लगाई हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Pic Social Media