CM केजरीवाल की पत्नी ने संभाली चुनावी कमान, दिल्ली में रोड शो के दौरान हमलावर हुईं सुनीता केजरीवाल

Trending चुनाव 2024 दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया है। रविवार को उन्होंने ‘आप’ पार्टी (AAP Party) के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो (Road Show) किया। कार्यक्रम के दौरान सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कोंडली इलाके में पार्टी समर्थकों के साथ बात की। सुनीता केजरीवाल रोड शो (Sunita Kejriwal Road Show) के दौरान अपनी गाड़ी के सनरूफ के बाहर खड़ी होकर मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थीं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के लिए सुनीता केजरीवाल ने संभाला मोर्चा..AAP कैंडिडेट का करेंगी प्रचार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें CM अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिए जाने के बाद सुनीता केजरीवाल अपनी राजनीतिक गतिविधियों के कारण ‘आप’ का चेहरा बनकर उभरी हैं। यह रोड शो (Road Show) दिल्ली में सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की पहली आधिकारिक सभा है।

रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि “आपके सीएम और मेरे पति अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पिछले एक महीने से जेल में रखा गया है। किसी भी अदालत ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है और जांच जारी है। अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या उन्हें 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले अदालत द्वारा किसी को दोषी ठहराए जाने पर ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता था, लेकिन वे एक नई व्यवस्था लेकर आए हैं और कह रहे हैं कि जब तक जांच चलेगी तब तक उसे जेल में ही रखा जाएगा। ये तानाशाही है।”

Pic Social Media

सुनीता केजरीवाल ने कहा- क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं?

सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा, “अरविंद केजरीवाल 22 साल से डायबिटीज के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन (Insulin) पर हैं। जेल में उन्हें इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया है। क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं? मैं जानता हूं कि आप लोग उससे प्यार करते हैं और यही उनकी समस्या है। उसकी गलती क्या है?”

ये भी पढ़ेः CM मान के बाद CM केजरीवाल से मिले मंत्री सौरभ भारद्वाज..कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

25 मई को हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले। यह देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। अपने वोट की ताकत को पहचानें। 25 मई को हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे। हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।”