Indian Navy Recruitment 2023: जाना चहते हैं Navy में तो 910 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन

Indian Navy Recruitment 2023: Indian Navy ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए अब खोल दिया है। अब वो सारे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे 18दिसंबर 2023 से फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं। इन वेकैंसी के लिए केवल Online तरह से ही फॉर्म अप्लाई किया जा सकता है। फॉर्म फिल करने के लिए आपको Indian Navy की Official website पर जाना होगा, जिसका पता ये है joinindiannavy.gov.in। इस ऑफिशियल वेबसाइट से आपको सारी डिटेल मिल जाएगी और आप यहां से अप्लाई भी कर सकते हैं। Navy के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से 900 से अधिक पदों को भरा जाना है।

जानिए वेकैंसी डिटेल के बारे में

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से तकरीबन 900 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। बताते चलें कि इनका डिटेल कुछ इस तरह है। चार्जमैन की 42 वेकेंसी, ट्रेट्स मैन की 610 वेकैंसी और डोट्समैन की 254 वेकैंसी।

कौन कौन कर सकता अप्लाई

आपको बताते चलें कि चार्जमेन पद के लिए क्मेस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स से बीएससी किए कैंडिडेट या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए कैंडिडेट ईजिली अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, चार्जमैन पद के लिए भी बीएससी उपर बताए गए सब्जेक्ट्स से या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। दूसरी तरफ ड्रोटमैन पद के लिए मैट्रिक पास इसके अलावा इसी फील्ड में दो वर्ष की डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लिए हुए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जॉब के लिए बेस्ट हैं ये सर्वश्रेष्ठ कंपनियां, इस्तीफे का भूलकर भी नहीं आता ख्याल

जानिए क्या है एज लिमिट

चार्जमैन पद के लिए एज लिमिट 18 से लेकर के 25 वर्ष है। ड्रॉट्समैन के लिए 18 से 27 साल है और ट्रेड्समैन मेट के लिए ये 18 से 25 साल तय की गई है।

क्या है लास्ट डेट और कितना देना होगा शुल्क

बताते चलें की इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को करीब 295 रुपए का शुल्क देना होगा। साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन और वूमेन कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना होगा। फॉर्म फिल करने कि अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है।

Apply करने के लिए इस लिंक में जा सकते हैं : https://incet.cbt-exam.in/login/user