डेस्क पर जय श्रीराम लिखने पर बच्चे को दी सज़ा..पढ़िए क्या है मामला?

गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में डेस्क पर जय श्री राम लिखने वाले बच्चे के सिर और मुंह पर टीचर (Teacher) ने फ्लूइड लगा दिया। इस सजा की जानकारी बाहर आने के बाद हंगामा (Ruckus) मच गया। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः गाजियाबाद-कानपुर के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे मात्र 3 घंटे में तय होगी दूरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गाजियाबाद का नाम भी बदलने की तैयारी..जानिए नया नाम क्या होगा?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक स्कूल शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने डेस्‍क पर धार्मिक नारा लिखने पर छात्र को सजा दी है। आकाश नगर के एक स्कूल में कक्षा सात के विद्यार्थी (Student) ने डेस्क पर जयश्री राम लिख दिया तो उसे सजा दी गई। टीचर ने सजा के रूप में उसके मुंह और सिर पर फ्लूइड लगा दिया।

बच्चे के मुंह और सिर पर फ्लूइड लगा दिया

इसका पता लगने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो टीचर को निलंबित कर दिया गया। बजरंग दल के नेता अश्विनी कुमार ने बताया कि डेस्क पर जय श्री राम (Jai Shri Ram) लिखने पर कक्षा सात के बच्चे के मुंह और सिर पर फ्लूइड लगा दिया गया। सारा दिन बच्चा ऐसे क्लास में उसी प्रकार बैठा रहा।

अश्विनी कुमार ने बताया है कि माता-पिता के आने से पहले ही उसका चेहरा और सिर साफ कराया गया। शिकायत मिलने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन इससे पहले ही बच्चे के पैरंट्स ने स्कूल की हेड मधुलिका जोसेफ से टीचर की शिकायत की। हेड ने टीचर को निलंबित कर दिया।

इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट (School Management) कुछ बोलने को तैयार नहीं था। इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास भी नहीं है। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली थी। पुलिस को मौके पर भी भेजा था, लेकिन मामला आपस में सुलझने और किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं देने पर कार्रवाई नहीं की गई है।

एबीईएस कॉलेज में हो चुका हंगामा

गौरतलब है कि एबीईएस कॉलेज (ABES College) में जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को 2 प्रोफेसर ने मंच से उतार दिया था। घटना 21 अक्तूबर की थी। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने कॉलेज परिसर के बाहर हंगामा कर नारे लगाए थे। इसके बाद कालेज प्रबंधन दोनो प्रोफेसर (Professor) को निलंबित कर दिया था। सुंदरदीप कालेज में स्कूल परिसर में छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। यह घटना 9 नवंबर की थी।

READ: Ghaziabad NewsGhaziabad News in HindiGhaziabad News Todaykhabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi