गाजियाबाद का नाम भी बदलने की तैयारी..जानिए नया नाम क्या होगा?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में अधिवक्ता दिवस (Advocate’s Day) पर दिल्ली गेट बाजार में व्यापारियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। “गजप्रस्थ (Gajaprastha) हो गाजियाबाद का नाम” इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर कराया गया। इस अभियान में पूरे जिले में बूथ स्तर पर घर घर दस्तक देते हुए हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा
हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) का नेतृत्व कर रहे संदीप त्यागी रसम ने कहा कि महापौर सुनीता दयाल और नगर निगम के समस्त पार्षदों इस अवसर पर अपील भी की गई। उनसे मांग की गई कि निगम ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए एक अत्याचारी के नाम को महिमा मंडित करते नाम गाजियाबाद को हटाने के समर्थन में प्रस्ताव शासन को भेजें।
रविवार को दिल्ली गेट निवासियों सहित बाजार में आम जनता व बाजार में दुकानदारों से नाम परिवर्तन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए जनजागरण हुआ। हस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए नाम परिवर्तन के समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए। व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय ने बताया कि वह अपने आसपास सभी नागरिकों को इस विषय की जानकारी देते हुए हस्ताक्षर कराकर हर सम्भव सहयोग करेंगे। एक दूसरे व्यापारी नेता उदयन गर्ग ने कहा कि सरकार शीघ्र निर्णय करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस मौके पर संदीप त्यागी रसम ने बताया कि 1740 ईस्वी में गाजिउ्द्दीन नाम के व्यक्ति ने इस क्षेत्र के निवासियों पर अत्याचार करते हुए इस स्थान का नाम गजप्रस्थ से गाजिउद्दीन नगर कर दिया था। जिसे 1857 की क्रांति के बाद पुनः ब्रिटिश सरकार ने 18वीं सदी के उत्तरार्ध में बदलकर गाजियाबाद कर दिया।
इस प्रकार आज इस नगर का केवल 283 वर्ष के इतिहास को ही देखें तो यह तीसरा नाम चल रहा है। जिसे पहले वाले नाम पर वापस लौटाने का निवेदन है। संदीप त्यागी रसम ने बताया कि वह वर्ष 2019 से इस हस्ताक्षर अभियान को चला रहे हैं। वहीं 1980 में इस मुद्दे को हिंदी भवन के जनक हर प्रसाद शास्त्री ने भी उठाया था।

READ: Ghaziabad-change the name of Ghaziabadkhabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi