Chhaava on OTT

Chhaava on OTT: OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फ़िल्म छावा..ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Chhaava on OTT: सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब यह ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ OTT पर भी धमाका करने के लिए तैयार है।

Chhaava on OTT: साल 2025 में अगर किसी फिल्म (Movie) ने दर्शकों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक राज किया है, तो वह है विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ (Chhaava)। सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब यह ऐतिहासिक फिल्म ओटीटी (OTT) पर भी धमाका करने के लिए तैयार है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्यगाथा को दर्शाती यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास की झलक भी बन गई है। फिल्म ने न सिर्फ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर को नई ऊंचाई दी, बल्कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अन्य कलाकारों के अभिनय ने भी इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बना दिया। अब जब यह फिल्म घर बैठे देखने को मिलेगी, तो यह जानना जरूरी है कि कब और कहां इसका ओटीटी प्रीमियर होगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेंः Nick Vujicic: ना हाथ..ना पैर..फिर भी रच दिया इतिहास..पढ़िए प्रेरणादायक कहानी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में छा गए विक्की कौशल

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ (Chhaava) में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी का आलम यह रहा कि बॉक्स ऑफिस पर इसने 600 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की। यह न सिर्फ साल 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई।

11 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी ‘छावा’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ (Chhaava) का ओटीटी प्रीमियर 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने पहले ही इशारा कर दिया था कि थिएटर रन खत्म होते ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी।

Pic Social Media

फिल्म की शूटिंग में लगे घावों की कहानी

फिल्म की सफलता के पीछे सिर्फ कहानी और निर्देशन ही नहीं, बल्कि कलाकारों की मेहनत भी छुपी है। एक बिहाइंड द सीन वीडियो में विक्की कौशल ने बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार चोट लगी, और जब वे घर लौटते थे तो उनके शरीर पर घाव के निशान होते थे। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस किरदार को जीवंत करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की।

इन कलाकारों ने भी जमाया रंग

फिल्म में विक्की और रश्मिका (Vicky and Rashmika) के साथ-साथ आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना और औरंगजेब के किरदार में नजर आए कलाकार की परफॉर्मेंस की भी जमकर सराहना हुई। खास तौर पर मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को बेहद प्रभावशाली तरीके से निभाया।

ये भी पढ़ेंः Kamya Mishra: 22 की उम्र में IPS, 28 में इस्तीफा, क्यों चर्चा में हैं बिहार की ‘लेडी सिंघम’ काम्या मिश्रा?

‘सिकंदर’ को भी पछाड़ गई ‘छावा’

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ से जहां 2025 में बड़ी उम्मीदें थीं, वहीं ‘छावा’ (Chhaava) ने उसे भी पीछे छोड़ते हुए कमाई और लोकप्रियता दोनों के मामले में बाज़ी मार ली। इतिहास, एक्शन और इमोशन का बेहतरीन संगम बनकर ‘छावा’ ने भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल कायम की है।