चंडीगढ़ वाले सावधान! ध्यान नहीं दिया तो 15 अप्रैल से कटेंगे चालान

Trending पंजाब

Chandigarh News: चंडीगढ़ वाले सावधान! ध्यान नहीं दिया तो 15 अप्रैल से चालान (Challan) कटेंगे। चंडीगढ़ के लोगों को गर्मियों में पीने का पानी (Water) बिना किसी किल्लत से मुहैया करवाने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) सख्त है। निगम ने तय किया है कि 15 अप्रैल दिन सोमवार से जो पानी की बर्बादी करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी..इस दिन शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा

इसके तरह जहां 5 हजार रुपए का जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा। इसके बाद व्यक्ति बाज नहीं आता है तो सीधे पानी का कनेक्शन ही काट दिया जाएगा। नियम तोड़ने पर निगम की तरफ से कोई अलग से नोटिस (Notice) नहीं दिया जाएगा। यह कार्रवाई 30 जून तक चलेगी। जुर्माना पानी के बिल में जुड़कर आएगा।

लोगों को इन नियमों का करना पालन होगा

चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) की तरफ से कुछ नियम तय किए हैं, जिनका लोगों को सख्ती से पालन करना होगा। ताजे पानी की पाइप से गाड़ियों व आंगन को लोग नहीं धो पाएंगे। लॉन को सीधे पानी नहीं दे पाएंगे।

वहीं, किसी अन्य काम के लिए पानी की बर्बादी (Water Wastage) पर भी निगम की नजर रहेगी। वाटर मीटर के चैंबर में लीकेज, डेजर्ट कूलर में लीकेज व ओवर फ्लो समेत कई चीजों को इसमें शामिल किया गया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ और अंबाला से लंबी दूरी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का Schedule जारी

नगर निगम की 18 टीमें रखेंगी नजर

पानी की बर्बादी (Water Wastage) करने वालों से निपटने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) ने 18 टीमें बनाई हैं। इन टीमों वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारी व जेई तक शामिल हैं। ये टीमें सुबह-शाम को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नजर रखेगी। जो भी व्यक्ति इस दौरान पानी बर्बाद करता दिखता है, उस पर कार्रवाई करेगी। इन टीमों (Teams) को विभिन्न जोन में बांटा गया है।