चंडीगढ़ और अंबाला से लंबी दूरी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का Schedule जारी

Trending पंजाब

Special Train: चंडीगढ़ और अंबाला से लंबी दूरी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का शेड्यूल जारी हो गया है। चंडीगढ़ और अम्बाला (Chandigarh And Ambala) से लंबे रूट की ट्रेनों में सीटें फुल होने के बाद रेलवे पे अप्रैल माह में स्पेशल ट्रेन चलाने की अम्बाला मंडल (Ambala Division) ने घोषणा कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: सरकार की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा पाएंगे ये अधिकारी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

डीआरएम मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने बताया कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने ट्रेनों के संचालन को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत चंडीगढ़-गोरखपुर, कालका-शिमला और बठिंडा-वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे लेकर रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

आपको बता दें कि हर गुरुवार रात 11.15 बजे गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, हर शुक्रवार रात 10.05 बजे गोरखपुर से गाड़ी संख्या 04517 चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 04530 बठिंडा-वाराणसी के बीच 26 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी।

यह ट्रेन (Train) सोमवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04529 वाराणसी-बठिंडा के बीच मंगलवार और शनिवार को चलेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बठिंडा से रात 8.50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, वाराणसी से रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन 5 बजे पहुंचेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर पढ़ लीजिए

कालका-शिमला के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

गर्मी बढ़ने के साथ ही दक्षिण भारत के पयर्टक शिमला (Tourist Shimla) का रुख करना शुरू कर देते हैं। इस कारण कालका से शिमला चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से कालका-शिमला (Kalka-Shimla) के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

यह ट्रेन 13 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलाई जाएगी, जिसमें सभी जनरल कोच (General Coach) लगाए गए है। यह ट्रेन कालका से सुबह 8.05 बजे चलेगी और दोपहर 1.05 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में शिमला से शाम 4:50 बजे चलेगी और रात 9.40 बजे कालका पहुंचेगी।