CBSE Board Exams की डेट बदली..10वीं,12वीं के छात्र यहां चेक करें नई डेटशीट

TOP स्टोरी Trending

CBSE Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE Board ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में बदलाव किया है। दोबारा जारी की हुई डेटशीट (Datasheet) के मुताबिक, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेंगी तो वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। दसवीं और 12वीं के छात्र दोबारा जारी की हुई डेटशीट कार्यक्रम सीबीएससी (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः UPSC 2024: नौसेना, वायुसेना,सेना में ऑफिसर बनने का मौका, आज ही करें अप्लाई

Pic Social media

CBSE Board द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं की तारीख JEE Mains 2024 एग्जाम डेट से टकराए ना, इसलिए डेट में बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दें कि जेईई मेन्स सेशन-1 के एग्जाम 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक होने हैं और सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और 15 अप्रैल तक होगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

आपको बता दें कि पुराने टाइम टेबल में कक्षा 10 की परीक्षाओं का समापन 21 मार्च 2024 को होना था, जिन्हें अब 13 मार्च, 2024 को समाप्त कर दिया जाएगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 18 दिनों में पूरी की जा रही हैं। परीक्षाएं 15, 16, 17 फरवरी को आयोजित होगी जोकि 13 मार्च तक चलेंगी। CBSE Board द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी और 02, 04, 05, 07, 11, 13 मार्च को आयोजित होगी।

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

तो वहीं, CBSE Board के 12वीं की परीक्षाएं पहले 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक होनी थी जो अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक होनी है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 04, 05, 06, 07, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च और 01 और 02 अप्रैल को होंगी। यानी कि इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 48 दिनों तक चलेंगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी की थी। जो छात्र थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा दे रहे हैं, वे सब्जेक्ट के कुल अंकों के हिसाब से अपनी तैयारी पूरी रखें। सीबीएसई द्वारा जारी की गई मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 10वीं में 83 विषयों और कक्षा 12वीं में 121 विषयों पर परीक्षा ली जाएगी।