बड़ी खबर..घर में मिला बॉलीवुड सिंगर का शव..एक्ट्रेस कंगना के साथ कर चुकी हैं काम

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश एंटरटेनमेंट

Mallika Rajput Suicide: सुल्तानपुर में एक्ट्रेस और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका था। वारदात के वक्त मां और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा खुला था। मां ने बताया कि रात को बेटी से थोड़ी बहस हुई थी। सुबह देखा तो कमरे में उसका शव लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के बाद कमरे की सील कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः शूटआउट से दहली दिल्ली..CCTV कैमरे में क़ैद डबल मर्डर

Pic Social Media

मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड (Sitakund) इलाके की रहने वाली थी। वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन इधर काफी दिनों से सुल्तानपुर में थीं। मल्लिका सिंगर शान और कंगना रनौत के साथ काम कर चुकी थी। कंगना के साथ फिल्म रिवॉल्वर रानी में स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा, 2 वेब सीरीज, 600 से ज्यादा गजलें गा चुकी थीं। जगजीत सिंह और अनूप जलोटा के साथ भी उन्होंने काम किया।

मल्लिका का शव फंदे से लटका हुआ था

40 साल की मल्लिका (Mallika) माता-पिता के साथ रहती थी। मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि बीते सोमवार रात को उनकी बेटी से बहस हुई थी। इसके बाद हम सभी लोग कमरे में सोने चले गए। मल्लिका ने भी कमरा बंद कर लिया। मां ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक नहीं उठी तो उसके कमरे में गए। वहां दरवाजा सटा हुआ था।

अंदर खिड़की से झांककर देखा तो मल्लिका का शव फंदे से लटका था। यह देखकर वह घबरा गईं। चीखती हुई बाहर आई। घर में मौजूद मल्लिका (Mallika) के पिता बब्बन सिंह भी भागते हुए आए। उन्होंने तुरंत शव को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मल्लिका की मौत से घर में कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा है। कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।

मल्लिका की मां ने कहा- कोई ऐसी बात नहीं हुई थी

मल्लिका (Mallika) की मौत के बाद मां बदहवास है। वह रो-रोकर कह रहीं हैं कि कोई ऐसी बात नहीं हुई थी। मुझसे ही थोड़ी बहस हुई थी। सोचा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगी। जितनी बहस हुई थी वह लगातार होती रहती थी। मां के अनुसार बेटी मुंबई में रहती थी। वह यूट्यूब पर भी थी। 4-5 साल मुम्बई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से शादी कर ली थी।

लेकिन शादी के बाद कुछ विवाद हो गया। इसके बाद वह ज्यादातर वक्त सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि मल्लिका की मैरिटल लाइफ में भी तनाव चल रहा था। जिससे वह परेशान रहती थी। फिलहाल मल्लिका की मौत से हर कोई शॉक्ड है।

Pic Social Media

साल 2016 में ज्वाइन की थी बीजेपी

मल्लिका राजपूत ने साल 2016 में बीजेपी (BJP) ज्वाइन की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें एक ईमानदार पार्टी की जरूरत थी, इसलिए बीजेपी में आने का फैसला लिया। इतना ही नहीं, मल्लिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘शासक’ नाम से किताब भी लिखी थी। मलि‍का के पि‍ता बब्‍बन सिंह स्वास्थ्य वि‍भाग से रि‍टायर हैं। परि‍वार में मल्लिका के 3 भाई और एक बहन हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि मल्लिका पॉलिटिक्स (Mallika Politics) में भी करियर बनाना चाहती थी। इसलिए उसने बीजेपी जॉइन की थी। लेकिन थोड़े दिन में ही पॉलिटिक्स उन्हें रास नहीं आई। फिर पार्टी से अलग हो गई और फिर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आती थीं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मल्लिका ने एक्टर रवि किशन के साथ चुनाव प्रचार भी किया था।

मल्लिका सीएस बनना चाहती थी लेकिन सिंगर बन गईं

मल्लिका शुरुआत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountants) बनना चाहती थी। सीएस की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली गईं थीं। लेकिन एक्टिंग के शौक चलते वह दिल्ली से ही मुंबई चली गईं। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सिंगिंग (Singing) और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया। एक वक्त में उनका करियर ठीक था। लेकिन धीरे-धीरे फिर करियर का ग्राफ डाउन हो गया। इसके बाद मल्लिका सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ शिफ्ट हो गई थी।

मल्लिका ने कंगना रनौत के साथ भी किया था काम

मल्लिका राजपूत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ भी काम किया था। वे कंगना के साथ रिवाल्वर रानी फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। शान के अलाव मल्लिका ने 2013 में जावेद अली के लि‍ए सवा घंटे का गाना ‘तेरी आखि‍र’ लि‍खा था। इसके लिए उनका नाम गि‍नीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रि‍कार्ड में भी दर्ज हुआ। इसके अलावा, हंसराज हंस के साथ ‘एक इशारा’ नाम से एलबम भी आ चुका है। साल 2001 में मलिका-ए-सुल्तानपुरी का खिताब मिला था।