Budget 2025 में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा, पढ़िए पूरी खबर
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में आम बजट 2025-26 पेश कर दिया है। इस बार कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। यह रकम चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 7.4 प्रतिशत ज्यादा है। पेश किए गए बजट के अनुसार केंद्र सरकार (Central Government) से जुड़ी योजनाओं के लिए 5,41,850.21 करोड़ रुपये तय किए गए हैं, वहीं वर्तमान वित्त वर्ष के लिए यह रकम 4,15,356.25 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि इस बार मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स (Tax) नहीं लगेगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री की घोषणा के बाद कई चीजों के दाम बढ़ने की संभावना है तो वहीं कई चीजें सस्ती भी होंगी। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं हैं कि बजट 2025-26 (Budget 2025-26) के बाद किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और किन चीजों के दाम घटेंगे….
ये भी पढ़ेंः Income Tax: 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री..सैलरी के हिसाब से कैलकुलेशन देखिए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम हो जाएंगे। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।
मोबाइल फोन भी होंगे सस्ते
मोबाइल फोन (Mobile Phone) की बैटरी बनाने में प्रयोग होने वाले 28 उत्पादों को छूट प्राप्त कैपिटल गुड्स की सूची में डाल दिया गया, जिससे मोबाइल की कीमतों में कमी आएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
36 दवाइयां होंगी सस्ती
सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे।
इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती
आपको बता दें कि लीथियम आयन बैटरी, जिंक, एलईडी और 12 अन्य जरूरी मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी समाप्त कर दी गई है, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं।
ये भी पढे़ंः Income Tax Bill को लेकर बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री सीतारमण ने कही ये बात…
लेदर प्रोडक्ट्स के दाम होंगे कम
केंद्र सरकार ने चमड़े के उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी खत्म की है, जिससे लेदर के जूते, बैग और अन्य सामान की कीमतों में कमी आएगी।
शिपबिल्डिंग को बढ़ावा
पानी के बड़े जहाजों को बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल पर दी जा रही टैक्स छूट को अगले 10 सालों तक जारी रखा गया है, जिससे शिपिंग इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी।
कपड़े होंगे सस्ते
टेक्सटाइल इंडस्ट्री को राहत देने के लिए कुछ खास कच्चे माल पर टैक्स में कटौती की गई, जिससे कपड़ों की कीमतें कम होने की संभावना है।
कंप्यूटर मॉनिटर महंगे
कंप्यूटर मॉनिटर और टेलीविजन में प्रयोग होने वाले इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई, जिससे कंप्यूटर के दाम बढ़ सकते हैं।
बढ़ सकते हैं टीवी के दाम
डिस्प्ले पैनल पर बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी से टीवी की उत्पादन लागत बढ़ेगी, जिससे बाजार में इनके दाम बढ़ सकते हैं।
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर
साल 2024 में पेश किए गए बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बजट से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस बार बजट में सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है।