Year 2025: नए साल 2025 में 3 मूलांको वाले जातकों की बदल जाएगी किस्मत
Year 2025: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। नए साल कई लोगों की किस्मत बदल देगा तो वहीं कई लोगों को साल भर में मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। बहुत से लोग ज्योतिष और मूलांक (Radix) के आधार पर नए साल में अपनी किस्मत को जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि मूलांक (Radix) के आधार पर जातक के विषय में सिर्फ़ अपनी गणना के आधार पर सब कुछ जानना और समझना एक विज्ञान है। टैरो कार्ड रीडर (Tarot Card Reader) और न्यूमेरोलॉजिस्ट (Numerologist) से आइए आज के इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि कैसा रहने वाला नया साल 2025 मूलांक 3 (Radix 3) के जातकों के लिए। किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्में जातक 3 मूलांक (3 Radix) के कहलाते हैं। टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी की गणना के अनुसार यह साल मूलांक 3 के जातकों के लिए ख़ुशियों और से भरा रहने वाला है।
ये भी पढ़ेंः Shani Grah: 2025 में शनि के प्रभाव से 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2025/01/2025-numerology-predictions-mulank-3-know-number-3-career-love-life-and-success-predictions-in-hindi-116529004.jpg)
जानिए कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष
यह विषय सभी के लिए बेहद दिलचस्प होता है कि नए साल में उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहने वाली है।टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट के मुताबिक नया साल 3 मूलांक के जातकों के लिए धन और समृद्धि से भरपूर रहने वाला है। इस साल मूलांक 3 के जातकों के लिए ये भी सम्भावना बनती दिखाई दे रही हैं कि उनके मित्रों के ज़रिए उनको धनलाभ के खूब मौके मिलेंगे। कुल मिला कर ये कहा जा सकता हैं कि मूलांक 3 के जातकों को इस साल धन संबंधी तकलीफ नहीं होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
संबंधों के समीकरण समझिए
3 मूलांक (Radix 3) में पैदा हुए जातक जो अभी रिलेशनशिप में हैं और जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए नया साल 2025 अपने पार्टनर को बहुत धैर्य और समझदारी के साथ पेश आने वाला साल है। बहुत कुछ सम्भावना है कि इस साल मूलांक 3 के जातकों को अपने पार्टनर को बहुत समझाने, सम्भालने और केयर करने की जरूरत पड़े, अगर ऐसे कुछ होतो बिलकुल भी पीछे ना रहें। आपका ये प्रयास आपके प्यार को और संबंधों को बेहतर कर सकता है। क्योंकि इस साल आपका पार्टनर भी आपको उतना ही मान सम्मान देने वाला है।
अगर एक दूसरे को समझ कर सहारा देकर आगे बढ़ेंगे तो मूलांक 3 के जातकों के लिए ये साल बहुत ही अच्छा होने वाला है। टैरो के अनुसार मूलांक 3 के जातकों के लिए ये कार्मिक कार्ड है इसलिए दाम्पत्य जीवन के पहले आपने उनके लिए जो भी किया है वो बढ़ कर मिलने वाला है। दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए सम्मान बढ़ने वाला है। छोटी मोटी नोक झोंक के साथ मूलांक 3 के जातकों के लिए नए साल में शानदार रहने वाला है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए घर की अलमारी?
सेहत का हाल जानिए
3 मूलांक वाले जातकों के लिए 2025 में सेहत एकदम ठीक रहेगी। कोई बड़ी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मूलांक 3 के जातकों के लिए योग ध्यान के साथ लाइफ स्टाइल में थोड़ा बदलाव की जरूरत है। फिटनेस के लिए वॉकिंग, जिम किसी की भी मदद ली जा सकती है। नया साल मूलांक 3 के जातकों को पूरे साल डाक्टर्स के पास जाने से रोकने वाला साल है।
रोजगार को लेकर कैसा रहेगा साल
बात करें रोजगार की तो इस साल 2025 मूलांक 3 (Radix 3) में पैदा हुए जातकों के लिए रोजगार के नजरिए से भी शानदार साल रहने वाला है। रोज़गार के क्षेत्र में इस साल आपके मित्र आपकी सहायता कर सकते हैं। मूलांक 3 के जातकों को इस साल मनपसंद नौकरी और जॉब के दौरान दिलचस्प मित्र का साथ मिलने वाला है। 3 मूलांक के जातकों के लिए ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है। व्यापार में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन आप उसे बहुत अच्छे से हैंडल कर सकेंगे। इस साल 3 मूलांक के जातकों को व्यापार में नए मौके के साथ बिजनेस में वृद्धि देखने को मिलेगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, बिज़नेस पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।
जरूरी टिप्स भी जान लीजिए
अंत में 3 मूलांक के जातकों को उनकी बेहतरी और ऊर्जावान बने रहने के लिए खास टिप्स यह है कि वह दुर्गा सप्तसदी के पाठ करें। इसके अलावा धन्वंतरि भगवान की पूजा और मेडिसिंस दान करें।