बिहार में सियासी हलचल..लालू के बाद नीतीश भी दिल्ली पहुंचे

दिल्ली बिहार राजनीति

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय यात्रा (Travel) पर गुरुवार को दिल्ली (Delhi) पहुँचे। सीएम नीतीश ने इसे निजी यात्रा बताया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जीतन राम मांझी के अपमान पर भड़के पीएम, नीतीश पर जमकर बरसे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः क्या हैं हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट.. जिस पर योगी सरकार ने लगाया बैन?

बिहार में बढ़ी सियासी हलचल

नीतीश कुमार के दिल्ली रवाना होने से बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के दिल्ली जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार आईएनडीआईए गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार (Bihar) में इन दिनों प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा गरमाया (Issue Heated Up) हुआ है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार इस मुद्दे पर आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं से समर्थन करने को लेकर चर्चा कर सकते हैं। लालू यादव के भी दिल्ली में ही होने की वजह से जानकार भी इसकी संभावनाओं को नकार नहीं रहे हैं।

मंत्री शीला ने की सीएम नीतीश कुमार की तारीफ

परिवहन मंत्री शीला मंडल (Minister Sheela Mandal) ने गुरुवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है। नीतीश कुमार की बदौलत ही आज पूरे देश में जाति आधारित गणना की चर्चा हो रही है। सीएम ने जाति आधारित गणना का काम पूरा कराने के साथ-साथ आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का ऐतिहासिक (Historical) काम किया है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही है। और शीला मंडल ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता केवल कमियां निकालने की होती है। उन्हें अच्छी चीजें नजर नहीं आतीं। सीएम नीतीश कुमार के कार्यों से विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं। क्योकि मुख्यमंत्री काम की बात करते हैं।

नीतीश सरकार ने केंद्र के सामने रखीं दो बड़ी मांगें

बिहार सरकार ने हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के सामने दो बड़ी मांगें रखी हैं। जाति गणना के बाद राज्य में बढ़ाए गए आरक्षण के दायरे को नीतीश सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग की है। ताकि कानूनी अड़चनों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की अपनी पुरानी मांग भी तेज कर दी है। इसका प्रस्ताव भी दो दिन पहले कैबिनेट से पारित किया गया।

INDIA गठबंधन पर आगे बढ़ेगी बात?

सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बीच INDIA गठबंधन की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चाएं (Discussions) तेज हो गई हैं। सीएम नीतीश ने पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा गठबंधन पर ध्यान नहीं देने पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है, इसलिए आगे बात नहीं हो पा रही है। दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी नेताओं से मुलाकात की चर्चा भी हो रही है। लेकिन इसकी संभावना कम है, क्योंकि जेडीयू (JDU) इसे निजी दौरा बता रही है। साथ ही कांग्रेस के आला नेता अभी राजस्थान चुनाव में व्यस्त हैं

लालू यादव भी राजधानी दिल्ली में

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। वे अपनी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ बुधवार को पटना से दिल्ली गए। बताया जा रहा है कि लालू सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi