इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

क्रिकेट WC खेल

Cricket News: हैदराबाद (Hyderabad) में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड (England) ने पहले टेस्ट में 28 रन से जीत दर्ज करते हुए भारत मे 12 साल बाद जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ेंः ‘सिक्सर किंग’ जडेजा ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड..अब कपिल देव पर नज़र

Pic Social media

पहली पारी में 190 रन से पीछे रहने के बाद भी इंग्लैंड की टीम ने ओली पोप के ऐतिहासिक 196 रनों की बदौलत टीम रोहित के सामने चौथे दिन 230 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में टीम इंडिया तास की पत्तो की तरह बिखर गई और पूरी टीम 202 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

Pic Social media

टीम इंडिया के तरफ से रोहित 39 और विकेटकीपर बल्लेबाज भरत 28 रन और रवि अश्विन 28 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने दूसरी पारी में टिक नहीं सका और टीम को 28 रनों से मात खानी पड़ी।

इंग्लैंड के तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्टली ने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। हार्टली के अलावा लीच और रूट को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। दूसरी पारी में 196 रनों की पारी खेलने वाले पोप को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Pic Social media

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बनाई थी। लेकिन इसके बाद भी उसे 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब टीम इंडिया ने पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच हारा है। भारतीय टीम ने 106 बार अपने घर पर किसी टेस्ट में 100 से ज्यादा रन की बढ़त बनाई है। इस दौरान उसने 70 मैच जीते हैं और ये पहला मौका है जब उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही मेजबान टीम इंडिया के खिलाफ अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

Pic Social media