दिल्ली में बन रहे बारापूला फ्लाईओवर फेज-3 को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
New Delhi: दिल्ली में बन रहे बारापूला फेज-3 (Barapula Phase-3) फ्लाईओवर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साउथ दिल्ली आईएनए व एम्स से पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) और आसपास के इलाकों में सिग्नल फ्री ट्रैफिक के लिए दिल्ली वालों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक फ्लाईओवर (Flyover) अगले साल भी पूरा नहीं हो पाएगा। फ्लाईओवर के पिलर्स बनाने के लिए एलआरपी वेल की खुदाई काफी धीमे हो रही है। इस तरह के कुल 40 पिलर्स बनाने हैं, जिसमें काफी समय लग रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान किया..मालिक हंसकर निकल गया

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

अक्टूबर, 2024 तक कंप्लीट करना है प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर की टोटल लंबाई लगभग 3.5 किमी है। इस स्ट्रेच को तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी को करीब 8.5 एकड़ जमीन की जरूरत थी। इसमें से 6 एकड़ जमीन तो मिल गया है। अभी भी 2.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना बाकी है। पीडब्ल्यूडी (PWD) को जितनी जमीन मिली है, उसमें काम काफी धीमा है। 6 एकड़ एरिया में फ्लाईओवर निर्माण के लिए करीब 40 पिलर्स बनाने है। पहले बाढ़ के चलते और उसके बाद जी-20 के चलते काम में काफी देरी हुई।

अब दोबारा पिलर्स तैयार करने का काम शुरू किया गया है। लेकिन, पिलर्स फाउंडेशन के लिए जो एलआरपी वेल बनाया जाना है, उस वेल के लिए खुदाई ही इतनी धीमे हो रहा है कि काम में देरी होने लगी। इस प्रोजेक्ट को अगले साल अक्टूबर, 2024 तक कंप्लीट करने का डेडलाइन तय किया गया है। लेकिन, जिस तरह से तकनीकी कारणों व जमीन को लेकर काम में देरी हो रही है, उससे अगले साल तक भी यह प्रोजेक्ट कंप्लीट होना काफी मुश्किल है।

Pic Social Media

प्रोजेक्ट में देरी के चलते 451 करोड़ होगें अतिरिक्त खर्च
पीडब्ल्यूडी अफसरों के मुताबिक बारापुला फेज-3 प्रोजेक्ट पर काम अप्रैल,2015 में शुरू हुआ। अक्टूबर, 2017 तक काम कंप्लीट करना था। लेकिन 8 सालो में भी यह प्रोजेक्ट कंपलिट नहीं हो पाया। शुरुआत में 3.5 किमी लंबे फ्लाईओवर स्ट्रेच के निर्माण के लिए 964 करोड़ रुपये खर्च का बजट तैयार किया गया। बाद में बजट को रिवाइज कर 1000 करोड़ कर दिया गया। जिस एजेंसी को बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन वर्क दिया गया है, उस कंपनी को अब तक 1415.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। यानी बजट की तुलना में अब तक एजेंसी को पीडब्ल्यूडी ने 451 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर चुका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi