दिल्ली पुलिस होगी आधुनिक..3 नॉट 3 राइफल की जगह ये हथियार होंगे

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
दिल्ली पुलिस ब्रिटिशकालीन .303 राइफलों को पुलिस बल से हटाने की तैयारी में है। ब्रिटिशकालीन 7,000 राइफलों (Rifle) को हटाने की तैयारी में है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक कम से कम 7,000 ऐसे हथियारों जिसे ‘थ्री-नॉट-थ्री’ राइफल (‘Three-Not-Three’ Rifle) के रूप में जाना जाता है उसे अब पुलिस बल से हटाया जाएगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल वर्षों पहले ही बंद हो गया था और अब उन्हें नष्ट करने की तैयारी है। ये .303 राइफल दिल्ली पुलिस की शस्त्रागार इकाई में रखी गई हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida:283 पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर..दारोगा से लेकर कांस्टेबल शामिल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 300 साल पुरानी जामा मस्जिद की बदलने वाली सूरत..पढ़िए ख़बर

ब्रिटेन में बनी और विश्व युद्ध में चली

प्राप्त सूचना के अनुसार इन हथियारों को नष्ट करने की निगरानी के लिए एक संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पूरा अभियान गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति की निगरानी में किया जाएगा। .303 कैलिबर ली-एनफील्ड राइफल शुरू में ब्रिटेन के हथियार कारखाने में बनाई गई थी और प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था।

भारत ने लड़ी 62 की लड़ाई

भारत में इन राइफल का इस्तेमाल 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय भारतीय सेना द्वारा किया गया था और बाद में राज्य पुलिस बलों को सौंप दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (प्रावधान एवं रसद) विनीत कुमार ने पुष्टि की कि हथियार नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है।

5 किलोग्राम है वजन

एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों में से प्रत्येक का वजन लगभग पांच किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया लंबी है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत हथियारों के प्रत्येक हिस्से को हटाना और नष्ट करना शामिल है। अधिकारी ने बताया कि हथियारों को नष्ट करने से पहले, बैरल और इसके अन्य हिस्सों को अलग कर दिया जाता है ताकि इसका आगे इस्तेमाल न किया जा सके और उसके बाद इन हथियारों का लोहा पिघलाया जाता है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पुलिस बल पहले ही .303 राइफल का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi