महाराष्ट्र में BJP के लिए ख़तरे की बड़ी घंटी..होगा बड़ा उलटफेर!

महाराष्ट्र

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Lok Sabha Election: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। पिछले महीने महाराष्ट्र में हुए उलटफेर को भी वजह भी लोकसभा का चुनाव ही राजनीति के विशेषज्ञ मान रहे हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जीत पाने के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट से हाथ मिलाया है। फिर भी महाराष्ट्र में सरकार की गाड़ी डगमगाने की साफ तस्वीर दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘दुनिया को राह दिखाने के लिए आजाद हुआ भारत’-भागवत

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है!

कांग्रेस द्वारा किए गए अंतर्गत सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी प्रदेश में 45 से 48 सीटों पर बाजी मारेगी।
महाविकास आघाड़ी जीत सकती है इतनी सीटें
महाविकास आघाड़ी का साथ छोड़कर अजित पवार अपने समर्थक विधायकों समेत शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। इस पृष्ठभूमि पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से कांग्रेस ने एक अंतर्गत सर्वेक्षण किया था। इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के सभी 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जाकर समीक्षा किया गया। इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी को 40 से 45 सीटों पर जीत मिले सकती है।
नाना पटोले ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने 45 निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर वहां की राजनीतिक परिस्थितियों की प्रत्यक्ष तौर पर समीक्षा की। इसके तहत हमने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को साथ लेकर बीजेपी के लिए उचित विकल्प तैयार करेंगे। इस तरह का विश्वास भी उन्होंने इस दौरान व्यक्त किया।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे ने भी बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में ठाणे और पालघर की सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगें। राज ठाकरे ने ये ऐलान तब किया है जब मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है, जिसमें देश के तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव 2024 और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi