पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव, बाबर बने कप्तान, अफरीदी की छुट्टी

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान (Pakistan) ने आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए बाबर आजम को फिर से टीम का कप्तान बनाया है। बाबर ने पिछले साल नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ, दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

1 जून से होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए ये बड़े बदलाव किए गए है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।

बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद ये फैसला लिया गया है। बाबर बतौर टी-20 कप्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 1-4 की हार में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था।

Pic Social Media

पीसीबी (PCB) प्रमुख नकवी के साथ लाहौर में हाल ही में एक बैठक के दौरान, बाबर ने कथित तौर पर अपने कार्यकाल को लेकर आश्वासन के साथ टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त करने की मांग की थी। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने हालांकि खुलासा किया कि नकवी ने बोर्ड के रुख को स्पष्ट करते हुए संकेत दिया कि बाबर को सफेद गेंद के प्रारूप में पर्याप्त मौका दिया जाएगा, लेकिन टेस्ट कप्तानी पर कोई फैसला बाद में किया जाएगा। मौजूदा समय में शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान है।

Pic Social Media

बाबर आजम ने करीब चार साल पहले मई 2020 में पाकिस्तानी वनडे टीम (Pakistani ODI Team) की कमान संभाली थी। उन्होंने अभी तक 134 मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है। इनमें से पाकिस्तान की टीम ने 78 मैच जीते हैं और 44 मैचों में इसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बाबर ने 43 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की है इस दौरान टीम को 26 मैचों में जीत दर्ज की है तो 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 71 मैचों में से 42 मैच जीते हैं।