IPL 2024: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ, दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन का अपना पहला मैच राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार चुकी केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी RCB और KKR की टीम,ऐसी होगी प्लेइंग-11

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

तो वहीं पहले मैच में दिल्ली को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में आरसीबी (RCB) के हाथों 4 विकेट से हराने वाली शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब (Punjab) की टीम जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

इस मैच में नजरें लखनऊ (Lucknow) के कप्तान केएल राहुल पर रहेंगी जिनके लिए इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीजन काफी अहम माना जा रहा है। लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह उसका इस सीजन का दूसरा ही मैच होगा। लखनऊ को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटना है तो उसे इस टीम के खिलाफ हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। खाश कर के कप्तान और डिकॉक का फॉर्म में आना सबसे ज्यादा जरूरी है।

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने होंगे। इसके लिए टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को जिम्मेदारी उठानी होगी। जो पिछले दो मैचों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं धवन को भी अपने स्ट्राइक रेट में तेजी लाने की जरूरत है। पिछले सीजन टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं।

आईपीएल (IPL) में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स कुल 3 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 2 बार लखनऊ और एक बार पंजाब ने जीत दर्ज की है। चूंकि इस मैच में स्पिन गेंदबाजी का रोल काफी अहम हो सकता है, जिसमें लखनऊ की प्लेइंग इलेवन और स्पिन गेंदबाजी में उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी बेहतर नजर आ रही है। इस बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लखनऊ अमित मिश्रा का इस्तेमाल करने से भी शायद परहेज नहीं करेगी।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान।

पंजाब की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, कगिसो रबादा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।