IPL-2024: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ यह स्टार

क्रिकेट WC खेल

IPL-2024: आईपीएल (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां पहला मुकाबला धोनी (Dhoni) की चेन्नई और विराट की बेंगलुरु टीम (Bengaluru Team) के बीच खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच चैनई सुपर किंग की टीम को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ेः गावस्कर के बयान से मची खलबली, कोहली पर निकाल डाला गुस्सा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दरअसल डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आगामी सीजन के आगाज़ से पहले डेवोन कॉनवे शुरुआत के आधे मैच से बाहर हो गए है। अंगूठे ने होने वाली सर्जरी की वजह कॉन्वे 8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। पिछले सीजन फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

कॉनवे को लेकर जो रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि कई स्कैन और विशेषज्ञ की सलाह के बाद, कम से कम आठ सप्ताह का समय संभावित रिकवरी के साथ कॉनवे पर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।

Pic Social Media

32 साल के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वह दूसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद वह बैटिंग के लिए भी नहीं आ सके थे। इसके बाद से कॉनवे मेडिकल टीम की निगरानी में थे। हालांकि, अब उन्हें सर्जरी ही करानी पड़ेगी।

Pic Social Media

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की वजह से अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के ही शेड्यूल का ऐलान किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा। फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही ऐलान किया गया है।