गेंदबाजों के बाद रोहित आगे झुकी पाक टीम, टीम इंडिया ने दी 7 विकेट से मात

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World cup 2023: विश्वकप के 12वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हराकर विश्वकप में पाक टीम पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए 8वीं बार मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 1 लाख से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में पाकिस्तान के द्वारा दिये गए 192 के लक्ष्य को भारत ने 30.3 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। मैच में भारत (India) के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने पाक गेंदबाजी की खूब खबर ली और 63 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। रोहित ने मैच 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाकर एक और बेहतरीन पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने इस दौरान वनडे में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए।
ये भी पढ़ेंः World Cup: विश्वकप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान मैच.. 2019 से कितनी बदली है टीम?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा ईशान किशन (ishan Kishan) की जगह टीम में डेंगू के बाद वापसी करने वाले गिल (Gil) ने 4 चौके लगाकर तेज शुरुआत दी लेकिन केवल 16 रन बनाकर अफ़रीदी को अपना विकेट दे दिया। गिल के बाद बैटिंग करने आये कोहली (Kohli) ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन कोहली भी केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ पारी को बखूबी संभाला और नाबाद 53 रन की पारी खेली। टीम इंडिया को विश्वकप में लगातार तीसरी जीत दिलाई। केएल राहुल ने भी नाबाद 19 रन की पारी खेली।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया जिसके बाद बैटिंग करने आई पाकिस्तान टीम ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को आउट कर भारत को पहली सफलता 41 रन पर दिलाई तो इमाम-उल-हक को पंड्या ने आउट कर भारत को दूसरी सफलता 73 रन पर दिलाई।

Pic Social Media

2 विकेट पाकिस्तान के गिरने के बाद कप्तान बाबर और रिजवान ने 82 रन की पार्टनरशिप टीम को मजबूत स्थित में लाकर खड़ा किया लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज पूरे मैच में हावी दिखे और जिस पाक टीम का एक समय स्कोर 155 पर 2 विकेट था वो टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को घुटने पर ला खड़ा कर दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज़ हो गई। भारत के पहले स्थान पर आने के बाद न्यूजीलैंड दूसरे जबकि साउथ अफ्रीका पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पहुँच गए हैं। भारतीय टीम का अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश और 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi