World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका,बांग्लादेश को दी मात

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 17वें मैच में मेजबान भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर इस विश्वकप में जीत का चौका लगा दिया है।भारत के तरफ से विराट कोहली (Vitat Kohli) ने नाबाद 103 रन और शुभमन गिल (Shubhaman Gil) ने 53 तो कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल (kl Rahul) ने भी नाबाद 34 रन बनाये।विराट कोहली ने विश्वकप में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाया।

ये भी पढ़ें: चोटिल हार्दिक पांड्या हुए फिट

Pic Social Media

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए।

कप्तान शाकिब अल हसन के बैगर खेल रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और टीम एक समय 300 के ऊपर रन बनाती हुई दिख रही थी। बांग्लादेश के तरफ से लिटन दास 66 रन और तंजीद हसन 51 ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद टीम का विकेट जल्दी जल्दी गिरता रहा और टीम 256 रन ही बना सकी।इन दोनों बैट्समैन के अलावा महमुदुल्लाह 46 रन और मुशफिकुर रहीम ने 38 रनों का योगदान दिया।

शुरू में लय में नहीं दिख रहे भारतीय गेंदबाजों 15वें ओवर वापसी करते हुए बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट लिए।

257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन 7 चौके और 2 छक्के तो शुभमन गिल 53 रन 5 चौके और 2 छक्के ने पहले विकेट लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली ने वनडे में अपना 48वां शतक लगाते हुए 97 गेंद पर 103 रन 6 चौके 4 छक्के ने टीम को जीत की दहलीज पर आसानी से ले जाने में कामयाब रहे।भारत ये मैच 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

भारतीय टीम अपने शुरुआती चार मैच जीतकर न्यूजीलैंड के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।न्यूजीलैंड भी अपने चारों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है और ये दोनों ही टीम 22 अक्टूबर को धर्मशाला में एक दूसरे के सामने होगी जहां पहले स्थान के लिए कड़ी लड़ाई देखने को मिलेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi