सावधान! घर आए नर्सिंग स्टाफ बुजुर्गों को बना रहे हैं निशाना..ये है पूरा खेल

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
दिल्ली-एनसीआर धोखाधड़ी का मामला हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में नर्सिंग अटेंडेंट (Nursing Attendant) के नाम पर बुजुर्गों से धोखाधड़ी करने और फिर उनके साथ लूटपाट करने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइण ब्रांच ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो खुद को नर्सिंग अटेंडेंट बताकर बुजुर्गों को लूटा करते थे। आरोपियों की पहचान 33 साल के रिंकू कुमार उर्फ अंकित कुमार उर्फ कल्लू तथा 38 साल के प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है। रिंकू कुमार को ग्रेटर नोएडा के उनके घर से गिरफ्तार किया है जबकि प्रमोद को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित उसके घर से पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ेंः Naukri.Com..Godday के नाम पर भी करोड़ों की धोखाधड़ी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi: सराय काले खां फ्लाईओवर को लेकर गुड न्यूज़ आ गई
पकड़े गए दोनों आरोपियों पर आरोप है कि यह दोनों वरिष्ठ नागरिकों के कीमती सामानों को चुरा लेते थे। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, (क्राइम), रविंद्र यादव ने बताया कि यह मरीजों के घर पर नर्सिंग अटेंडेंट बनकर जाते थे और फिर वहां से बहुमूल्य सामान चुरा लेते थे। इस महीने में पहले रिंकू कुमार ने पटेल नगर में रहने वाले 85 साल के एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया था। उसने खुद को अंकित कुमार बताया था और बुजुर्ग के सामने दावा किया था कि वो एक नर्सिंग अटेंडेंट है। बुजुर्ग ने 9 अक्टूबर को उसे बतौर अटेंडेंट रख लिया था लेकिन 11 अक्टूबर को घर में रखे पैसे और गहने लेकर वह गायव हो गया।

पूछताछ के दौरान रिंकू ने खुलासा किया कि वो Justdial के जरिए अपने शिकार का पता लगाता था। वो ऐसे बुजुर्गों को निशाना बनाते थे जिन्हें नर्स की जरूरत हो। इसके साथ ही वो किसी घर में बीमार शख्स की तलाश Justdial पर करते थे ताकि वो उन तक पहुंच सकें। अपनी पहचान छिपाने के लिए रिंकू हमेशा सफेद रंग का मास्क पहनता था। पुलिस ने बताया कि वो बुजुर्गों या उनके घर के सदस्यों से कहता था कि वो उसने इन्फेक्शन ना फैलने या मरीज की सुरक्षा के लिए मास्क लगाया है। जब रिंकू मरीज के घर से कीमती सामान की चोरी करता था तब प्रमोद घर के बाहर पहरेदारी करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी इसी तरह आदर्श नगर, साकेत और नोएडा में तीन अन्य केस में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi