Naukri.com..Godday के नाम पर भी करोड़ों की धोखाधड़ी

दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
दिल्ली-NCR में आए दिन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आता रहता है। इन्हीं ठगों पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए फर्जी वीजा (Fake Visa) बनाने का रैकेट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी कंसलटेंट फी के नाम पर लोगों से 60 हजार रुपये वसूलते थे और कहते थे उन्हें दुबई में नौकरी दिलवा देंगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कई फर्जी कंपनियों जैसे- Naukri.com और Go Daddy के नाम पर 1000 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली NCR की हवा में घुला ज़हर!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: सड़क पर दौड़ने वाली 40 हजार गाड़ियों पर संकट
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था धोखाधड़ी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने बताया कि ये गैंग Naukri.com से उन लोगो की तलाश करता था जो गल्फ कंट्री मे नौकरी की खोज करते थे। इसके बाद फर्जी कंपनी के जरिये उन्हें कॉल करके दुबई नौकरी दिलाने का झांसा देते और हर शिकार हुए शख्स से करीब 60 हजार रुपये की ठगी कर लेते थे। पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह पहले उस शख्स को टूरिस्ट वीसा लगवाकर विश्वास में लेते थे और फिर दुबई पहुचने के बाद वर्क परमिट मिलने की बात कहकर किश्तों में मोटी रकम ले लेते थे।
आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका
पुलिस ने आगे बताया कि इस पूरे वीजा (Visa) घोटाले का मास्टरमाइंड इनामुल हक है, जो दरभंगा का रहने वाला है। इनामुल इंजीनियरिंग कर चुका है और पढाई पूरी करने के बाद फेक वीसा रैकेट चलाकर लोगो को चूना लगाता था। पुलिस के मुताबिक गैंग के निशाने पर अधिकतर केरला और साउथ इंडिया के लोग होते थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरोह कर सरग़ना इनामुल हक के रिश्तेदार के तार आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच में जुट गई है कि क्या ये गैंग सिर्फ फेक वीसा रैकेट से ही जुड़ा था? या कहीं इनके तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं।
OLA की फर्जी वेबसाइट बनाकर लूटे 5 करोड़
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बना कर देशभर में 2,000 से अधिक लोगों धोखाधड़ी और करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गैंग को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से चार जबकि बिहार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल, सौ फर्जी सिम, तीन लैपटाप व पांच एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी राजा उर्फ साहिल, सुल्तानपुरी निवासी विकास व मोहम्मद सुहैल अंसारी, किराड़ी अंकित यादव, बिहार के नालंदा निवासी कन्हैया महतो, बिहारी पासवान उर्फ उदय इसके भाई अजीत पासवान के रूप में हुई है।
Ad के जरिए की लाखों की ठगी
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि 7 अक्टूबर को विजय पाहवा नाम के एक शख्स ने शाहदरा साइबर सेल में ठगी की शिकायत की, जिसमें बताया कि वह एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहते थे। इसके लिए वह पाहवा ऑनलाइन सर्फिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें http://energy.simpleone.online वेबसाइट दिखी, जिस पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध थी। वह जैसे ही लिंक पर क्लिक करते तो उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर पाहवा ने संपर्क किया। जिसपर काल करने पर आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन स्कूटी बेचने का आश्वासन दिया और स्कूटी के कई मॉडल भेजे। इसके बाद पाहवा ने आरोपियों द्वारा दिए गअ बैंक खाते में 1.15 लाख रुपये डाल दिए। उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के सवालों का जवाब देना बंद कर दिया और बाद में पता चला कि पाहवा को एक जैसी दिखने वाली वेबसाइट के जरिए ठगा गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi