मोबाइल यूज़र्स दें ध्यान..आज से बंद हो रही है ये ज़रूरी सर्विस

TOP स्टोरी Trending

Call Forwarding Service: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber Crime) और कॉलिंग फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि 15 अप्रैल से कॉल फॉर्वडिंग (Call Forwarding) की सर्विस बंद हो जाएगी। यह फैसला तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों को 15 अप्रैल से कॉल फॉर्वडिंग की सर्विस को बंद करने के लिए निर्देश दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2024: 10th 12th के रिजल्ट को लेकर बड़ी ख़बर

Pic Social media

बंद हो जाएगी कॉल फॉर्वडिंग सर्विस

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ( DoT) की ओर से निर्देश दिया गया है कि टेलीकॉम कंपनियां 15 अप्रैल से कॉल फॉर्वडिंग की सर्विस को बंद कर दें। यह निर्देश USSD पर आधारित कॉल फॉर्वडिंग के लिए जारी किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इस सर्विस का प्रयोग करने के लिए एक कोड डायल करना होता है। जो कि *401#) है। हालांकि अब यूजर्स ऐसा नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की महिमा..बेटे के लिए UK से आए परिवार ने की अरदास, बोलने लगा पड़ा बेटा

जानिए क्यों लिया गया फैसला

आपको बता दें कि यूएसएसडी कोड छोटे कोड होते हैं जिन्हें मोबाइल यूजर्स अनेकों सर्विस जैसे कि बैलेंस चेक करना या फोन का आईएमईआई नंबर चेक करने के लिए अपने फोन पर डायल करते हैं। DoT की ओर से बताया गया है था कि इस सर्विस का कई जगह दुरुपयोग किया जा रहा था।
इस संबंध में अथॉरिटी द्वारा यह फैसला लिया गया है कि सभी लाइसेंसधारी मौजूदा यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल 2024 से अगली सूचना तक बंद कर देंगे।