एंकर करिश्मा सचदेव का नया धमाका..MP के CM का किया Exclusive इंटरव्यू

TV मध्यप्रदेश राजनीति

मध्यप्रदेश के ब्रैंड न्यू सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान होते ही मीडिया और राजनीतिक जगत में हलचल मच गई। इंडिया डेली लाइव की Anchor करिश्मा सचदेव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया। इस दौरान मोहन यादव बोले पार्टी ने जो काम दिया है उसे अच्छे- से करूंगा जो भी चुनौतियां है उन पर अच्छे-से कार्य करूंगा पार्टी के सभी वरिष्ठों का बहुत बहुत शुक्रिया आभार जो उन्होंने हम पर भरोसा जताया और एमपी का मुख्य मंत्री बनाया है।

मोहन यादव को सीएम बनाकर बीजेपी ने यूपी-बिहार के यादवों को संदेश दे दिया है कि पार्टी उनके बारे में भी सोचती है. अगर बीजेपी के साथ यादव आएंगे तो उनको जरूर मौके मिलेंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के चलते इन राज्यों में यादवों का वोट बीजेपी को नहीं मिलता रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में यादवों की जनसंख्या सभी जातियों से अधिक है. उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में करीब 10 से 12 प्रतिशत की आबादी यादवों की है. ऐसे में इतने बड़े तबके का पार्टी से दूर रहना बीजेपी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा था.

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाने से अगर यादव वोटों का कुछ परसेंट भी पार्टी अपनी ओर लाने में सफल होती है तो यह बीजेपी के बहुत बड़ा स्ट्रेंथ साबित होगा.हरियाणा में भी यादव वोटर्स अच्छी संख्या में हैं. मोहन यादव के नाम से हरियाणा में भी पार्टी मजबूत होगी.

मध्य प्रदेश के राजनीतिक विश्वेषक दिनेश गुप्ता कहते हैं कि यूं तो प्रदेश में यादव वोटर्स की संख्या केवल 3 परसेंट ही है पर ओबीसी वोटर्स पर होल्ड यादवों का ही रहा है. इसलिए एमपी में यादव नेतृत्व खास हो जाता है.कांग्रेस में भी जब तक यादव लीडरशिप मजबूत रही है पार्टी मजबूत रही है. कोऑपरेटिव सोसायटीज में यादव नेतृत्व सशक्त ढंग से प्रभावी रहा है।