लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को याद आये पुराने साथी

उत्तरप्रदेश राजनीति

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में हुए घोसी विधानसभा चुनाव ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के अंदर नई जान फूंक दी है क्योंकि इस सीट पर बीजेपी की तमाम प्रयासों के बाद भी समाजवादी के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार वोट से मात दी जिसकी चर्चा पूरे देश में भी हो रही है।

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट प्लान: बुढ़ापे का सहारा..NPS हमारा

इस जीत ने अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव से पहले पुराने साथियों की एहमियत को भी बता दिया है। क्योंकि इस चुनाव में अखिलेश से ज्यादा उनके चाचा शिवपाल यादव ने कड़ी मेहनत की थी और सालों बाद समाजवादी के लिए जमीन पर उत्तर कर मेहनत की और अपने प्रत्याशी को जीत भी दिलाई जिसके बाद अखिलेश के मन में चाचा के साथ घोसी में उतरे तमाम दिग्गज नेताओं की पार्टी में कितनी एहमियत जरूरी है ये समझने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Property: घर खरीदना है..यहां मिलेगा सस्ता होम लोन!

घोसी जीत के बाद अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी में प्रमुख नेताओं की सेकेंड लाइन तैयार करनी शुरू कर भी कर दी है। जिसमे चाचा शिवपाल यादव के साथ किरनमय नंदा,नरेश उत्तम और स्वामी प्रसाद मौर्या के अलावा कई और दिग्गज नेता शामिल है जो आने वाले समय में अलग अलग जिम्मेदारी निभाएंगे।

दरअसल इंडिया गठबंधन बनने के बाद अखिलेश यादव को बार बार मीटिंग में जाना पड़ रहा है और वो पूरी तरह से राज्य के तरफ ध्यान नहीं दे पा रहा है और इसी को देखते हुए वो पार्टी के दिग्गज नेताओं को बूथ मैनेजमेंट से लेकर चुनाव में उम्मीदवार की लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दे रहे है ताकि वो पूरी तरह से अपना ध्यान पार्टी के प्रचार और इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर लगा सके।

READ: Akhilesh Yadav-Latest Political News-Loksabha Election 2024-NDA-INDIA-Modi-Political News-Latest News Top news