Noida एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे UP के ये शहर..मिलेगी ख़ास सुविधा

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से एक है। इस एयरपोर्ट की शुरुआत होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरु करने से पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के सभी शहरों के लिए बसें चलाने की योजना है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत हो रही है। एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है। अभी, नोएडा से जेवर के लिए छह बसें चलती हैं, जिन्हें बढ़ाकर 80 करने की योजना बनाई गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाक़े में सस्ते फ्लैट की स्कीम..जल्दी से रेट देख लीजिए

Pic Social Media

बढ़ेगी कनेक्टिविटी

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के सभी शहरों से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक के लिए बेहतर कनेक्टविटी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना है। एयरपोर्ट के लिए गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बसों को चलाया जाएगा। रोड कनेक्टिविटी के सभी निर्माण कार्य को 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। परी चौक स्थित जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेसवे पर 40 किलोमीटर तक 60 मीटर सर्विस रोड को बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी के बाद शेरोज कैफ़े में शहर वासियों ने दी ग्रैंड फेयरवेल

Pic Social Media

पहले फेज का निर्माण आखिरी चरण में

आपको बता दें कि एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण अब आखिरी दौर में है। रनवे तैयार किया जा चुका है। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से एयरपोर्ट तक बनने वाली 700 मीटर लंबी रोड का निर्माण भी पूरा होने ही वाला है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से बल्लभगढ़ से दयानतपुर तक हाइवे का निर्माण हो रहा है।

सितंबर से पहले एयरपोर्ट तैयार होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का काम सितंबर से पहले पूरा करना है। एयरपोर्ट पर नेविगेशन और सर्विलांस उपकरण लगाए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बोर्ड बैठक में ये बातें बताई। सीईओ ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अगले महीने तक पूरी कर ली जाएगी। एयरपोर्ट के विकास के लिए डेवलपर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे निर्माण का काम तेज कर दिया है। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की। उन्होंने सभी एजेंसियों से समन्वय बनाकर काम को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर के विकास के संबंध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि विकासकर्ता ज्यूरिक एयरपोर्ट ने डेवेलपमेंट प्लॉन के अनुसार काम तेज कर दिया है।

जल्द ही काम शुरू हो सकता है

उड़ान से पहले रनवे पर बोइंग विमान उतारने की योजना है। इसका ट्रायल भी जल्द ही शुरू हो सकता है। इसके लिए लगातार शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अन्य काम भी तेजी से कराए जा रहे हैं।